Shopping in Pitru Paksha : पितृपक्ष में प्रतापगढ़ के बाजारों में चमक, खरीदारों की भीड़, लुभावने आफर भी
Shopping in Pitru Paksha प्रतापगढ़ में पितृ पक्ष के आगमन के साथ ही बाजारों में उत्साह का माहौल है। कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है जहां वे विभिन्न प्रकार के परिधान खरीद रहे हैं। दुकानदार भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक छूट और नए डिज़ाइन पेश कर रहे हैं जिससे बाजार में रौनक और बढ़ गई है।

संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। पितृ पक्ष से बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। दुकान पर कपड़ों की खरीदारी अधिक हो रही है। ग्राहकों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। दुकानदारों ने भी काटन, लिनेन आदि बैराइटी के कपड़े को पहले से ही मंगा लिया है। फिलहाल बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। हर कोई कुछ न कुछ खरीदारी कर रहा है। भीड़ अधिक होने से ग्राहकों को इंतजार भी करना पड़ रहा है।
पितृ पक्ष शुरू होते ही बाजारों में भी रंगत आ गई है। हर कोई कुछ न कुछ खरीद रहा है। कोई बर्तन खरीद रहा है तो कोई अन्य सामग्री। इसी तरह से कपड़े की खरीदारी पर जोर दिया जा रहा है। पंजाबी मार्केट, श्रीराम तिराहा, चिलबिला सहित अन्य बाजारों में दुकानों पर कपड़े की बिक्री जोर पकड़ ली है। जिस तरह से भीड़ दुकानों पर लग रही है, ऐसा लगता है कि दुकानदारों को कपड़े का स्टाक मंगाना पड़ सकता है। फैंसी कपड़ों की भी अधिक मांग है।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ से प्रयागराज का Roadways Bus किराया कल से बढ़ जाएगा, अब आपको देने होंगे रुपये इतने, डायवर्जन रूट भी जान लें
दरवाजे के पर्दे आदि की भी डिमांड है। साथ ही पैंट शर्ट के कपड़े के अलावा महिलाएं भी कपड़ा खरीदने से नहीं चूक रही हैं। कपड़ा व्यवसायी रवि अग्रवाल और कुलदीप सिंह बताते हैं कि पितृ पक्ष में ग्राहक कपड़े की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। सामान्य कपड़े के अलावा डिजाइनयुक्त कपड़े उनकी खास पसंद बनी हुई है। दोपहर बाद से ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगती है।
यह भी पढ़ें- सीबीआइ अफसर बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' करते थे, कौशांबी में साइबर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गैंग का राजफाश, चार गिरफ्तार
ग्राहकों को लुभाने को 10 प्रतिशत की छूट
ग्राहक नए कपड़ों की खरीदारी को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे में दुकानदार भी ग्राहकों को 10 प्रतिशत या उससे अधिक की छूट दे रहे हैं। खासकर महिलाएं बनारसी साड़ियां खरीद रही हैं तो पुरुष की पहली पसंद इंडो वेस्टर्न कुर्ते रहे। वहीं युवतियां भी सुवेट शर्ट, प्लाजो पसंद बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।