Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh Encounter : पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो आरोपित गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, लूटा गया मोबाइल बरामद

    By RAJ NARAYAN SHUKLAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 12 Oct 2025 02:03 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ देल्हूपुर के नौवापुर के पास हुई। भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

    Hero Image

    प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पुलिस और बदमाशों की रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इसमें लूट के दो आरोपित पकड़ लिए गए। भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक के पैर में पुलिस की गोली लग गई। मुठभेड़ देल्हूपुर के नौवापुर के पास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष घायल, मोह भी पकड़ा गया

    पुलिस की गोली से आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव देल्हूपुर बाजार घायल हो गया। उसके साथ रहा उपहार मनी उर्फ मोह पुत्र इंद्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम तौकलपुर तिवारीपुर देल्हूपुर भी पकड़ा गया है। इनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया।

    नौ अक्टूबर को महिला से की थी लूट

    नौ अक्टूबर को एक महिला बैंक से पैसे निकालने जा रही थी। रास्ते में छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पर्स, मोबाइल व रुपये छीन लिया था। इस प्रकरण में थाना देल्हूपुर में केस दर्ज किया गया था।

    राजफाश को एसपी ने दो टीमें गठित की थी

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने दो टीमों का गठन किया था। टीमों द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। दबिश दी जा रही थी।

    देल्हूपुर पुलिस से हुई मुठभेड़

    देल्हूपुर पुलिस ने नौवापुर के पास चेकिंग के दौरान आरोपितों को रोका गया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस टीम की जबाबी फायरिंग में लूट का आरोपित शातिर बदमाश आयुष यादव गोली लगने से गिर गया।

    गिरफ्तार दोनों का पता लगाया जा रहा आपराधिक इतिहास

    इस संबंध में एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घायल आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पकड़े गए दोनों लोगों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड का वीडियो युवक ने मोबाइल स्टेटस पर लगाया, बैकग्राउंड में विवादित गाना भी था, गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- ... तो पटाखों के ढेर पर बैठा है प्रयागराज, पहले सोरांव, फूलपर और अब हंडिया में 8 लाख कीमत का बरामद, 3 गिरफ्तार