Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रतापगढ़ में फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाला साइबर सेंटर संचालक गिरफ्तार, फर्जी कागजात बरामद

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 23 Oct 2025 05:12 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में एक साइबर सेंटर संचालक को फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी, दीपक कुमार वैश्य, आवेदकों से संपर्क करके पुलिस अधीक्षक के नाम से जाली प्रमाण पत्र जारी करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से फर्जी कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में में फर्जीवाड़ा करने का आरोपित साइबर सेंटर संचालक। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। फर्जी ढंग पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का मामला पकड़ा गया है। आरोपित साइबर सेंटर संचालक निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सेंटर संचालक से प्रमाणपत्र बनवाने गया था

    महुआर गांव के कुलदीप कुमार को पुलिस द्वारा बनाए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने आनलाइन आवेदन करने के लिए छह अक्टूबर को यूनियन बैंक के नीचे संचालित साइबर सेंटर के संचालक दीपक कुमार वैश्य से संपर्क किया। उसने आवेदन कर दिया।

    पुलिस अधीक्षक का हस्ताक्षर व मुहर लगी थी 

    इसके बाद 17 अक्टूबर को कुलदीप सेंटर पर गया तो दीपक ने उसे चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस अधीक्षक के नाम से दे दिया। इस पर हस्ताक्षर व मुहर भी थी। इससे आवेदक को भरोसा हो गया कि सही प्रमाण पत्र उसे मिल गया।

    कुलदीप को ऐसे हुआ संदेह 

    इसके बाद मामला तब खुला जब पुलिस कार्यालय से कुलदीप के पास फोन आया कि उससे कुछ जानकारी लेनी है। वहां जाने पर पता चला कि उसका आवेदन तो अब तक लंबित है। फिर कैसे चरित्र प्रमाण पत्र मिल गया। संदेह होने पर कुलदीप ने पुलिस को बताया। 

    धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर बनाता था प्रमाण पत्र

    पुलिस की जांच में पता चला कि साइबर सेंटर के संचालक दीपक फर्जीवाड़ा कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त के नाम से फर्जी, कूटरचित चरित्र प्रमाण पत्र तैयार कर उच्चाधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर प्रमाण पत्र प्रदान करता है। नगर कोतवाली में अगले दिन दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

    निर्वाचन स्टीकर समेत अन्य सामग्री बरामद

    पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपित दीपक कुमार वैश्य पुत्र अशोक कुमार करनपुर कोतवाली नगर को उसकी दुकान के पास से गुरुवार को पकड़ा। उसके कब्जे से 17 निर्वाचन स्टिकर, 51 आधार कार्ड, 15 आधार कार्ड की छाया प्रति, 29 आधार कार्ड लेमिनेटेड, चार पैन कार्ड, उसकी चार छाया प्रति, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दिव्यांग कार्ड, फिंगर डिवाइस, कुछ फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र व कंप्यूटर आदि सामग्री बरामद की गई।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में बड़ी घटना, मानिकपुर थाने के अंदर युवक ने धारदार हथियार से रेता अपना गला, थानाध्यक्ष निलंबित

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में रोडवेज संविदाकर्मी की हत्या के मामले में अब धूमनगंज इंस्पेक्टर निलंबित, टीपी नगर चौकी इंचार्ज हुए थे सस्पेंड