प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ में बिजली की मेनलाइन शिफ्टिंग कार्य टला, दशहरा व भरत मिलाप मेला के बाद होगा
प्रतापगढ़ में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर चौड़ीकरण के कारण बिजली लाइनों को शिफ्ट करने का काम दशहरा और भरत मिलाप मेला के बाद शुरू होगा। 11 हजार और 33 हजार केवी की लाइनों के 600 पोल और दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। त्योहारों के कारण अभी काम रुका है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बिजली की मेनलाइन शिफ्टिंग के कार्य होने हैं। हालांकि अभी इसमें समय लगेगा। इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है। प्रतापगढ़ शहर में अब यह कार्य दशहरा व भरत मिलाप मेला के बाद किया जाएगा। ऐसे में अभी लाइनों को व्यवस्थित होने में समय लगेगा। हालांकि इसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। शहर से गुजरे राजमार्ग पर जोगापुर से लेकर बेल्हा देवी धाम तक मेनलाइनों के पोल व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग होगी। 11 हजार एवं 33 हजार केवी की लाइनों के 600 बिजली के पोल का स्थानांतरण होगा।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : बकरी चराने के विवाद में किशोरी के सिर पर पत्थर से किशोर ने किया हमला, चली गई जान, केस दर्ज
इसके तहत दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर भी लगे हैं। पोल और उपकरण भी आ चुके हैं। उम्मीद थी कि जल्द ही कार्य शुरू होगा। बिजली के पोल और उपकरण के लगाए जाने में दशहरा व भरत मिलाप के ऐतिहासिक कार्यक्रम की वजह से ब्रेक लग गया है। इसके बाद दीपावली का पर्व है। यानी इन पर्वों के बाद ही अब पोल व लाइनों की शिफ्टिंग शुरू होगी। दरअसल, पर्व एवं उत्सव के दौरान पोल की शिफ्टिंग से आपूर्ति व्यवस्था में दिक्कत होती। ऐसे में अभी इसके लिए इंतजार करना होगा।
इस संबंध में एसडीओ साेनू कुमार ने बताया कि बिजली के पोल शिफ्टिंग कार्य अभी फिलहाल नहीं शुरू किया गया है। दशहरा और भरत मिलात पर्व के बाद ही उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।