Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर बंटवारा होगा और उधर शहजादे… खटाखट-खटाखट, पीएम मोदी ने बता दी इंडी गठबंधन के बंटने की तारीख!

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतापगढ़ में विपक्ष पर करारा निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन बंटने वाला है और इसके बंटने पर शहजादे विदेश भाग जाएंगे। उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था। पीएम मोदी यहां से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता की चुनावी रैली में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 16 May 2024 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    इधर बंटवारा होगा और उधर शहजादे…, पीएम मोदी ने बता दी इंडी गठबंधन के बंटने की तारीख!

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतापगढ़ में विपक्ष पर करारा निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन बंटने वाला है और इसके बंटने पर शहजादे विदेश भाग जाएंगे। उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था। पीएम मोदी यहां से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता की चुनावी रैली में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ की स्थानीय बोली अवधी में भाषण शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बेल्हा माई और बाबा घुइसरनाथ के पावन धरती प्रतापगढ़ के हम प्रणाम करे। एक तरफ अयोध्या, एक तरफ काशी एक तरफ प्रयागराज। प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है, यह वीरों की धरती है’।

    इंडी गठबंधन पर साधा करारा निशाना

    पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सरकार हटाना चाहते हैं। इनका फार्मूला है, पांच साल में पांच पीएम बनाएंगे यानी हर साल एक पीएम। भानुमति का कुनबा बनाकर लूटना चाहते हैं। क्या ये देश को बर्बाद करेंगे अथवा नहीं?

    उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, एक बार एक व्यापारी को कर्मचारी की जरूरत थी। 24 साल वाले युवक की जरूरत थी। एक व्यक्ति 12-12 साल वाले लड़के लेकर पहुंचे क्या उन्हें रखेंगे, यही हाल इंडी गठबंधन वालों का है’।

    उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन वाले 2014 तक देश को बर्बाद कर गए थे। हमें सत्ता मिली तो हमें गड्ढे भरने में ही काफी समय लगा। आजादी के समय अर्थव्यवस्था छठवें नंबर पर थी। यह 11 वें नंबर पर छोड़ गए। मोदी ने इसे पांचवें स्थान पर लाया। तीसरी बार सरकार बनने पर भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा यह मोदी की गारंटी है।

    शहजादा कहकर राहुल पर की टिप्पणी

    पीएम मोदी ने कहा कि महलों में पलने वाले शहजादों को लगता है विकास अपने आप हो जाएगा। कोई पूछे कैसे तो कहेंगे खटाखट। कोई इनको बता दो कि रायबरेली की जनता भी इनको खटाखट भेजेगी। 

    उन्होंने कहा कि देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के वश में नहीं। चार जून के बाद इंडी गठबंधन बंट जाएगा खटाखट… शहजादे विदेश निकल जाएंगे खटाखट… हम और आप ही रह जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाह‍िए...', स्‍वात‍ि माल‍िवाल से अभद्रता मामले में मायावती ने AAP को घेरा; कही ये बातें

    यह भी पढ़ें: अमित शाह की राह में… योगी आदित्यनाथ आखिरी कांटा, अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ये बात? खुद ही खाेले पत्ते