Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाह‍िए...', स्‍वात‍ि माल‍ीवाल से अभद्रता मामले में मायावती ने AAP को घेरा; कही ये बातें

    स्‍वात‍ि माल‍ीवाल से अभद्रता के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा क‍ि मह‍िलाओं की सुरक्षा सम्‍मान और उत्पीड़न पर दोहरा मातदंड नहीं अपनाना चाह‍िए। उन्‍होंने कहा क‍ि स्‍वात‍ि माल‍िवाल के साथ अभद्रता के मामले में दोषी पर अब तक कार्रवाई नहीं होना गलत है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति और महिला आयोग को भी इस घटना का संज्ञान लेना चाह‍िए।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 16 May 2024 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍वात‍ि माल‍ीवाल से अभद्रता मामले में सामने आई मायावती की प्रत‍िक्र‍िया।

    डि‍जि‍टल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्‍वात‍ि माल‍ीवाल से बदसलूकी मामले में स‍ियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी पहले से आम आदमी पार्टी पर हमलावर है, तो अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी इस मैदान में उतर आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने कहा क‍ि मह‍िलाओं की सुरक्षा, सम्‍मान और उत्पीड़न पर दोहरा मातदंड नहीं अपनाना चाह‍िए। उन्‍होंने कहा क‍ि स्‍वात‍ि माल‍िवाल के साथ अभद्रता के मामले में दोषी पर अब तक कार्रवाई नहीं होना गलत है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति और महिला आयोग को भी इस घटना का संज्ञान लेना चाह‍िए।

    मायावती ने कहा- बसपा के शीर्ष नेतृत्‍व से लेना चाहि‍ए सबक

    बसपा प्रमुख ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डि व अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदंंड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात् इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए। अतः आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत।''

    अखि‍लेश बोले- इससे और भी जरूरी मुद्दे हैं...   

    बता दें, मायावती ने ये पोस्‍ट द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव की लखनऊ में संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद क‍िया है। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में स्‍वात‍ि माल‍ीवाल मामले में पत्रकारों के सवाल पर केजरीवाल ने चुप्‍पी साध ली तो वहीं अखि‍लेश ने कहा क‍ि इससे और भी कुछ जरूरी मुद्दे हैं। केजरीवाल की चुप्‍पी और अखि‍लेश की इस प्रत‍िक्र‍िया को लेकर सोशल मीड‍िया पर सवाल उठ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया स्वाति मालिवाल से जुड़ा सवाल तो अखिलेश ने संभाला मोर्चा, पांच शब्दों में कह दी पूरी बात