Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह की राह में… योगी आदित्यनाथ आखिरी कांटा, अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ये बात? खुद ही खाेले पत्ते

    केजरीवाल ने कहा कि मोदी अपने ही बनाए नियम के अनुसार अगले वर्ष 17 सितंबर को जैसे 75 वर्ष के हो जाएंगे अमित शाह को पीएम बना देंगे। चुनाव जीतने के बाद दो से तीन महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। अमित शाह के पीएम बनने की राह में अब केवल योगी ही कांटा बचे हैं।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 16 May 2024 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    अमित शाह की राह में… योगी आदित्यनाथ आखिरी कांटा, अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ये बात? खुद ही खाेले पत्ते।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार चुनाव में अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। 

    केजरीवाल ने कहा कि मोदी अपने ही बनाए नियम के अनुसार अगले वर्ष 17 सितंबर को जैसे 75 वर्ष के हो जाएंगे, अमित शाह को पीएम बना देंगे। चुनाव जीतने के बाद दो से तीन महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। अमित शाह के पीएम बनने की राह में अब केवल योगी ही कांटा बचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी काे मुख्यमंत्री पद से हटा देगी भाजपा

    समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह को पीएम बनाने के लिए मोदी पिछले डेढ़ से दो वर्ष से लगे हुए हैं। 

    उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले ही शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, देवेंद्र फडणवीस, रमन सिंह व मनोहर लाल खट्टर को हटा दिया है, अब योगी ही उनकी राह में आखिरी कांटा बचे हैं। 

    केजरीवाल ने यह भी कहा कि योगी को हटाए जाने के मामले में भाजपा के किसी भी नेता ने पिछले चार दिनों में कोई भी जवाब नहीं दिया। इससे साफ है कि चुनाव बाद भाजपा योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा देगी।

    उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो संविधान खत्म कर एससी, एसटी व ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर देगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। कहा कि आईएनडीआईए की सरकार देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बदायूं में किसकी होगी जीत, स्टांप पेपर पर 2.30 लाख की शर्त; दुर्विजय सिंह शाक्य और आदित्य यादव के बीच है मुकाबला

    यह भी पढ़ें: 'दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाह‍िए...', स्‍वात‍ि माल‍िवाल से अभद्रता मामले में मायावती ने AAP को घेरा; कही ये बातें