Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रतापगढ़ में कलह ने लील लिया परिवार, चार लाशें देख रोया गांव

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 03:28 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रतापगढ़ में एक विवाहिता ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जान दे दी। जागरण

     जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। नशे की लत और उसके कारण रोज-रोज की कलह ने पूरा परिवार लील लिया। भदोही (गहनऊ की बाग) में तीन बच्चों समेत मां द्वारा खुदकुशी करने करने की घटना ने हर किसी को गमगीन कर दिया। चार लाशें देख पीड़ित परिवार ही नहीं पूरा गांव रो पड़ा। खेत-खलिहानों, बागों से समृद्ध इस गांव के लिए शनिवार की सुबह बहुत दुखदाई और मनहूस साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन, पड़ोसी और रिश्तेदार के साथ ही शहर और मानधाता, कटरा क्षेत्र से भी सैकड़ों लोग पहुंचे। सीआरपीएफ से रिटायर राम बरन के घर सुबह से ही करुण विलाप हो रहा था। हर कोई उनके बेटे संदीप कोरी उर्फ तेजा कि गलत हरकतों की चर्चा कर रहा था, क्योंकि उसके द्वारा पत्नी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और दांपत्य जीवन का तमाशा बनाना चार-चार मौतों के दुष्परिणाम के रूप में सामने आया।

    मृतक महिला। जागरण 


    इसे भी पढ़ें-Prabhat Pandey Death Case: राहुल गांधी ने प्रभात के पिता से की बात, कहा- हम हैं आपके साथ

    इस हृदय विदारक घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। सुबह 10 बजे तक तक लाशों को फंदे से उतारा नहीं गया था। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के पहुंचने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। एक-एक करके लाशें जब बाहर लाई गईं तो देखने वालों का कलेजा कांप गया। कुछ महिलाएं तो अचेत सी होती दिखीं। सबकी आंखें नम हो गईं।

    एक तरफ दुर्गेश्वरी उर्फ कोमल की लाश थी तो दूसरी तरफ तीनों बच्चों की। सास सुनीता देवी बिलख रो रही थी, ससुर राम बरन पहले गुमशुम खड़े रहे और बाद में अचानक दहाड़ें मारकर रोने लगे। पुलिस के अधिकारी भी सांत्वना दे पाने में खुद को असहज महसूस कर रहे थे।

    मृतक मासूम बच्चे। जागरण 


    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में पशु तस्करों को पकड़ने के बनी स्ट्राइक टीम, 21 प्रवेश द्वार पर लगेंगे पिकेट

    पिता ने दीं थीं सारी सुविधाएं

    2017 में रिटायर हुए राम बरन ने अपने फंड और बोनस के पैसे से घर भी अच्छा बनवा दिया था, सारी सुविधाएं भी दीं, लेकिन बेटा गलत संगत में पड़कर बिगड़ चुका था। वह कभी ट्रेन पर गुटखा-पान और मोबाइल के कवर बेचता तो कभी कई दिन घर पर पड़ा रहता।

    कुछ साथियों के साथ शराब पीकर घर लौटता था और ऐसा करने से रोकने पर परिवार के साथ मारपीट करता था। गांव के लोग तो यहां तक बताते हैं कि वह अपने माता-पिता पर भी हाथ उठाने से नहीं हिचकता था। वह रील बनाने का शौकीन है। यू-ट्यूब पर भी अपने वीडियो तेजा के नाम से डाला करता है। फिल्मी लाइन में जाने के लिए भी प्रयास किया था।