Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी: प्रतापगढ़ में अन‍ियंत्र‍ित होकर घर में घुसी कार, महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत; पांच घायल

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:45 AM (IST)

    Pratapgarh Accident यूपी के प्रतापगढ़ ज‍िले में मंगलवार की देर रात करीब दो बजे एक कार अन‍ियंत्र‍ित होकर हाइवे क‍िनारे घर में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबक‍ि पांच लोग घायल हो गए। कार सवार महाकुंभ से लौट रहे थे। बताया जा रहा है क‍ि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।

    Hero Image
    अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे घर में घुस गई थी कार, मौके पर पहुंची पुल‍िस।

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार की देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे घर में घुस गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबक‍ि पांच लोग घायल हो गए। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है क‍ि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। इसी वजह से प्रयागराज की ओर से आ रही महिंद्रा टीयूवी कार अन‍ियंत्र‍ित हो गई और हाईवे क‍िनारे घर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार श्रद्धालु 25 वर्षीय राजू सिंह, निवासी चैनपुर मढौरा, बिहार, 24 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी छपरा, बिहार, 26 वर्षीय सौरभ पुत्र विनोद निवासी जनपद रायगढ़, झारखंड और गाड़ी के ड्राइवर 30 वर्षीय अभिषेक ओझा निवासी झारखंड की मौत हो गई।

    तीन लोगों की हालत गंंभीर 

    24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह छपरा बिहार, 35 वर्षीय आकाश पुत्र रविंद्र प्रसाद निवासी भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़, झारखंड, 22 वर्षीय रुपेश गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार की हालत नाजुक है। वहीं, घर में सो रहे दंपति रेनू ओझा और मनोज ओझा को भी चोट आई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

    कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

    इससे पहले लालगंज अझारा नगर में अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह मंगलवार शाम चार बजे किसी काम से घर से लालगंज की तरफ जा रहे थे। डभियार मोड़ सांगीपुर के पास सामने से आ रही कार ने कृष्ण कुमार की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लालगंज भि‍जवाया, जहां डॉक्‍टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया।

    पर‍िवार में मचा कोहराम

    इधर, कार चालक मौके से भाग निकला। मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।। कृष्ण कुमार दो भाइयो में बड़े थे। उनकी पांच वर्ष की पुत्री है। एसओ मनीष तिवारी ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Accident: दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, दो बाइक से घर लौट रहे थे 5 दोस्त

    यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर: तख्त पर बैठी बुजुर्ग को कार ने रौंदा, हादसे में दो महिलाओं की मौत