Ghaziabad Accident: दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, दो बाइक से घर लौट रहे थे 5 दोस्त
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस तीनों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। बताया गया कि तीनों बाइक से जा रहे थे इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरियाणा के फरीदाबाद जा रहे बाइकसवार कांवड़ियों की मंगलवार की रात टाटा हैरियर कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि दो कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी है। हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में अमराला के सामने मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शराब के नशे में था। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हरियाणा के फरीदाबाद से एक डाक कांवड़ हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। जिसमें हरियाणा के थाना तिगांव क्षेत्र के गांव महमूदपुर के सिंहराज के बेटे देवेंद्र (40) व हरेंद्र (38) और सेक्टर-75 थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी के अजय (24) व सुंदर, और सुनील समेत 20 कांवड़ियां शामिल थे।
तेज रफ्तार कार ने देवेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी
उन्होंने मंगलवार को हरिद्वार से गंगाजल लिया और फरीदाबाद की तरफ रवाना हो गए। अजय, देवेंद्र और हरेंद्र एक बाइक पर थे। जबकि सुंदर और सुनील दूसरी बाइक पर थे। उनके आगे डाक कांवड़ चल रही थी। मेरठ के परतापुर से डाक कांवड़ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चढ़ी। पीछे ये भी चलते रहे। देर रात करीब डेढ़ बजे जब वे अमराला के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने देवेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बस ने इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचला, दो की मौत और चार घायल
इसके बाद सुंदर की बाइक से टकराकर कार डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवेंद्र, अजय, हरेंद्र, सुंदर व सुनील सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र, अजय और हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सुंदर और सुनील का अभी उपचार चल रहा है।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके स्वजन को सूचित किया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। इसके बाद स्वजन कुछ देर में यहां पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। देवेंद्र के भाई राहुल ने आरोपित कार चालक के खिलाफ भोजपुर थाने में शिकायत दी है। उधर, हादसे में कार चालक भी घायल हो गया। उसके चेहरे पर चोट आई है। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने उपचार के बाद आरोपित कार चालक मेरठ निवासी निकुंज को हिरासत में ले लिया।
हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लगा जाम
हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर आ गए। ऐसे में पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम लगने लगा। देखते ही देखते वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि हादसे से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने भी हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें- यूपी: प्रतापगढ़ में अनियंत्रित होकर घर में घुसी कार, महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत; पांच घायल
आरोपा कार चालक मेरठ के तिलहर रोड निवासी निकुंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। निकुंज का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। सुंदर और सुनील की हालत खतरे से बाहर है। - ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।