रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी एक्सप्रेस पलटाने की थी साजिश, CBI करेगी जांच, प्रयागराज–लखनऊ मार्ग पर प्रतापगढ़ की घटना
प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर प्रतापगढ़ में परियावां-अरखा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी। लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। रेलवे के उच्चाधिकारी भी जांच कर चुके हैं। सरकार ने रेलवे की सिफारिश पर मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी है।

संवाद सूत्र, जागरण, परियावां (प्रतापगढ़)। रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने के प्रयास के मामले में रेल अधिकारी सख्त हैं। लखनऊ डिवीजन की टीम मामले की जांच कर चुकी है। अब इस प्रकरण की जांच सीबीआइ करेगी। रेल अधिकारी कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।
प्रयागराज–लखनऊ रेलवे मार्ग पर परियावां-अरखा रेलवे स्टेशन है। मंगलवार को कुछ अराजकतत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख कर नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने का प्रयास किया गया था। फिलहाल ट्रेन के लोको पायलट की सर्तकता से हादसा टल गया। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज-लखनऊ रूट पर प्रतापगढ़ में नौचंदी एक्सप्रेस पलटाने की हुई थी कोशिश, जांच को पहुंचे रेलवे के अधिकारी
इस बीच शुक्रवार को रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जांच की। मौके पर लखनऊ से आए आरपीएफ के कमांडेंट देवांश शुक्ल, डीआरएम कार्यालय लखनऊ के पीआरओ, रायबरेली के आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, सीआइबी इंस्पेक्टर चंदन सिंह, ऊंचाहार के आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह तथा नवाबगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह मौजूद ने भी जांच की।
सरकार ने रेलवे की संस्तुति को स्वीकार कर लिया है और अब मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गई है। स्टेशन अधीक्षक चेतन शुक्ल ने बताया कि प्रकरण की जांच सीबीआइ करेगी। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना के बाद से ही रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैक की निगरानी और गश्त बढ़ा दी है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई वारदात दोबारा न हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।