UP News: प्रतापगढ़ में गैस की आग से झुलसे तीन बच्चों की मौत, KGMU में चल रहा था इलाज
भंवरी सराय उदयपुर में गैस रिसाव से हुए भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों की भी मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या चार हो गई है। एक परिवार के मुखिया की पहले ही मौत हो चुकी है। अन्य घायल सदस्यों का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जा रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, सांगीपुर। घर में घरेलू सिलेंडर से गैस रिसाव से लगी आग के चलते गंभीर रूप से झुलसे तीन बच्चों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अग्निकांड में झुलसे परिवार के आठ लोगों में से एक परिवार के मुखिया की पहले ही मौत हो चुकी है।
इस तरह इस हृदयविदारक हादसे में अब तक चार जानें जा चुकीं। चार अन्य की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। बच्चों के मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन बच्चों की तड़पकर मौत ने हर किसी को गमगीन कर दिया।
भंवरी सराय उदयपुर में 15 अप्रैल की रात कमरे में रखे गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के चलते आग लगी थी। कमरे में गैस फैल जाने व बल्ब जलाने से अचानक लगी आग के बाद हुए धमाके से मकान की दीवारें भी ढह गईं थीं।
इसे भी पढ़ें- पहलगाम के आतंकी हमले से बाल-बाल बचे प्रतापगढ़ के 14 लोग, प्लान में बदलाव करना आया काम; बोले- मां बेल्हा की कृपा से..
सराय सेतन गांव में बुधवार को आग से झुलसा मासूम : जागरण
घटना में आग की चपेट में आने से परिवार के मुखिया 40 वर्षीय अशोक कुमार व उनकी पत्नी 32 वर्षीय रेनू, तथा पुत्र 15 साल के सनी, 12 साल के रवि (12), आठ साल के किशन के साथ ही अशोक के भाई विजय कुमार की 30 साल की पत्नी गीता व उसकी पुत्रियां 10 साल की प्रिया एवं छह साल की रियांशी गंभीर रूप से झुलस गईं थी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक वारदात: पति ने पत्नी की हत्या कर भाई को किया घायल, दो महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत
परिवार के मुखिया अशोक कुमार की इलाज के दौरान 16 अप्रैल को मौत हो गई थी। गंभीर रूप से झुलसे अन्य सभी सात का केजीएमयू लखनऊ में इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात अशोक के पुत्र किशन व विजय की पुत्री रियांशी की भी मौत हो गई। इसके बाद बुधवार शाम करीब चार बजे प्रिया की भी सांस थम गई।
रियांशी व किशन का मृत्यु प्रमाण पत्र दोपहर मेडिकल कालेज से तहसील प्रशासन को प्राप्त हुआ है। चार-चार लाख की शासकीय अहेतुक सहायता की संस्तुति आख्या डीएम को भेज दी गई है। अशोक कुमार की सहायता के मद में चार लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। -शैलेेंद्र वर्मा, एसडीएम लालगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।