UP News: अमेठी के कुख्यात बदमाश शशिकांत विश्वकर्मा मुठभेड़ में घायल, दो साथी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रतापगढ़ में मुठभेड़ में अमेठी का कुख्यात बदमाश शशिकांत विश्वकर्मा घायल हो गया। उसके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। चोरी, लूट, छिनैती व हत्या के प्रयास समेत अपराधों में लिप्त तीन बदमाशों को पुलिस की स्पेशल टीम व लालगंज कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। इसमें से सबसे शातिर बदताश कालिकन अमेठी का 25 हजार का इनामी शशिकांत विश्वकर्मा है।
लालगंज के केशवपुर सराय राजू नदी पुल के पास बुधवार की रात एक बजे पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो शशिकांत के एक पैर में गोली लग गई। वह गिर पड़ा।
इसे भी पढ़ें-बिरयानी लाने पर स्कूल से निकाले गए छात्र को हाई कोर्ट से राहत, दिए प्रवेश के निर्देश
उसको व उसके दो साथी बदमाशों बबलू गौतम सााहबरी सांगीपुर और गुरुदीन वर्मा सगरापुर संग्रामपुर अमेठी को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी पर कई केस चल रहे हैं। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि घायल बदमाश के पैर में पुलिस के जवाबी हमले के दौरान गोली लगी है।
उसे राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अंतरजनपदीय अपराधी है। उस पर 24 से अधिक आपराधिक केस हैं। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, चोरी की लाइसेंसी बंदूक, 25 कारतूस, 50 हजार रुपये व विभिन्न चोरियों के सोने, चांदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद हुए हैं। बदमाश एक ही बाइक से आ रहे थे। रोकने पर हमलावर हो गए थे।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 मुफ्त रेल यात्रा का दावा झूठा, बिना टिकट यात्रा पर होगी कार्रवाई
पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट
पेट्रोल पंप पर पहुंचे कुछ आरोपितों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी (दैनिक जागरण इस प्रकार के किसी भी वीडियो व उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है) प्रसारित है। पेट्रोल पंप के डीलर ने तहरीर देकर मारपीट के साथ 35 हजार की छिनैती का आरोप भी लगाया है।
सिंहनी निवासी विक्रांत मिश्र दिव्यांग हैं। वह गांव स्थित हरि ओम पेट्रोल पंप के डीलर हैं। डीलर का आरोप है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव के ही तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। आरोपित युवकों ने सेल्समैन विशाल सिंह उर्फ निगम सिंह को मारापीटा।
उसके पास मौजूद 35 हजार की नकदी भी छीन लिया। मारपीट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। एसओ मनीष त्रिपाठी का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपित युवक ने बाइक में सौ रुपये का पेट्रोल भराया, लेकिन पैसा न होने पर उसने पैसा मिलने तक सेल्समैन से उसका मोबाइल रख लेने की बात कही। इस पर मारपीट की घटना हो गई। छिनैती का आरोप बेबुनियाद है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।