तीन साल की मासूम की मौत ने खड़े किए कई सवाल, फरार पिता के पकड़े जाने पर खुलेगा राज, PM रिपोर्ट में करंट से मौत
प्रतापगढ़ में तीन साल की बच्ची काशवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। बच्ची के पिता शेखर निर्मल शव को कमरे में बंद करके फरार हो गया। बच्ची की मां राधिका नायडू ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पिता के पकड़े जाने पर रहस्य का राजफाश हो सकेगा।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। जिस बेटी को प्यार दुलार दिया। तीन सालों तक पाला-पोसा। उसी की जान आखिर उसने क्यों ले ली। तीन वर्षीय मासूृम बच्ची काशवी की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं। सबकी जुबान पर एक ही चर्चा है कि क्या पिता ने ही वास्तव में करंट से उसकी हत्या कर दी। या फिर बच्ची स्वयं करंट की चपेट में आ गई। इसकी सच्चाई तो उसके पिता के पकड़े जाने पर ही मालूम हो सकेगी।
मुंबई से दर्शन करने की बात कहकर ढकवा के इब्राहिमपुर निवासी शेखर निर्मल मुंबई से बेटी काशवी को साथ लेकर आया था। यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह काशवी की मौत हो गई। उसका शव कमरे में बंद करके पिता शेखर फरार हो गया और उसने अपने भाई सुशील को फोन पर इतना कहा कि बेटी की मौत हो गई। कमरे में शव बंद करके वह चला गया है।
इसके बाद परिवार के लोग उसको बंद कमरे से निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची केे ताऊ सुशील रजक की शिकायत पर पुलिस ने पिता शेखर निर्मल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मासूम बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर उसकी मां राधिका नायडू मुंबई से फ्लाइट पकड़ कर शुक्रवार को अपने भाई के साथ आई और उसने भी पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए देवसरा थाने में तहरीर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी करंट से मौत की पुष्टि हुई है। अब जांच के बाद ही मालूम हो सकेगा कि उसके पिता ने करंट लगाकर उसकी हत्या की या बच्ची स्वयं करंट की चपेट में आ गई। क्योंकि घटना के समय बच्ची का पिता ही वहां मौजूद था। वहीं घटना की सच्चाई बता सकता है। फिलहाल पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।