प्रयागराज में मुंह के कैंसर से पीड़ित युवक शास्त्री पुल से गंगा में कूदा, एसडीआरएफ तलाश रही, पत्नी-बच्चों संग बस से जा रहा था
उतरांव थाना के कैथवल गांव के रहने वाले दिनेश कुमार यादव काफी दिनों से मुख के कैंसर से पीड़ित थे। पत्नी और बच्चों के साथ बस से घर जा रहा था। शास्त्री पुल पर बस रुकवाकर वह गंगा में कूद गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

संसू, झूंसी, प्रयागराज। प्रयागराज के गंगापार के उतरांव के रहने वाला एक व्यक्ति आत्महत्या की नीयत से शुक्रवार दोपहर गंगा नदी में कूद गया। अचानक उसकी इस हरकत से साथ में रहे उसकी पत्नी और बच्चे अवाक रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।
बताया जाता है कि उतरांव थाना क्षेत्र के कैथवल गांव का रहने वाला 45 वर्षीय दिनेश कुमार यादव काफी दिनों से मुख के कैंसर से पीड़ित थे। उसकी बीमारी का इलाज शहर में रहने वाले एक चिकित्सक से चल रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार को दिनेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शहर में चिकित्सक को दिखाकर बस से घर लौट रहा था। सभी बस पर सवार थे।
अभी बस शास्त्री पुल पर पहुंची ही थी कि दिनेश कुमार यादव ने किसी जरूरत का बहाना बता कर बस को रुकवा लिया। बस के रुकते ही वह तेजी से नीचे उतरा और शास्त्री पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में कूद गया। उसकी यह हरकत देख लोग हतप्रभ रह गए।
दिनेश की पत्नी और बच्चे ने यह देखा तो सहसा उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। अन्य वाहन चालकों और राहगीरों ने भी यह दृश्य देखा तो वहां भीड़ जुट गई। तत्काल इसकी जानकारी 112 को दी गई तो वह मौके पर पहुंची। झूंसी पुलिस भी आ गई। दिनेश की खोजबीन के लिए नदी में गोताखोरों व एसडीआरएफ के जवानों को लगाया गया। झूंसी पुलिस का कहना है कि बीमारी से परेशान होकर दिनेश गंगा नदी में कूदा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।