Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई: गोदाम में मिली नकली खाद की भारी खेप, शॉकिंग खुलासा!

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 02:05 PM (IST)

    पीलीभीत में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। गजरौला थाना क्षेत्र के सुहास रोड स्थित मैसर्स खान खाद भंडार में छापेमारी कर 38 बोरियां नकली एनपीके खाद जब्त की गई हैं। इस मामले में गोदाम को सील कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    पीलीभीत में नकली खाद का बड़ा खुलासा हुआ है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के सुहास रोड स्थित मैसर्स खान खाद भंडार में शनिवार रात एक बड़ी छापेमारी हुई, जब कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर नकली एनपीके खाद की खेप बरामद की। यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी की सूचना पर की गई, जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे किसी ने जिला कृषि अधिकारी को फोन करके जानकारी दी कि गजरौला स्थित खान खाद भंडार में नकली एनपीके खाद बनाया जा रहा है। इसके बाद कृषि विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की और पुलिस को साथ लेकर गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के शटर अंदर से बंद थे, लेकिन दुकानदार कमरुजमा को बुलाने के बाद शटर खोले गए और वहां जांच की गई।

    गोदाम में 38 बोरियां मिलीं

    गोदाम में 38 बोरियां मिलीं, जिन पर एनपीके कृभको ब्रांड की छपाई थी। इन बोरियों में 50-50 किलोग्राम खाद भरकर कुल 1.99 मीट्रिक टन खाद जमा किया गया था। इसके अलावा, एक सिलाई मशीन, एनपीके कृभको का खाली बैग, इफ्को एनपीके के 115 खाली बैग, और रामवाण एसएसपी के 35 खाली बैग भी बरामद हुए।

    इसे भी पढ़ें- शराब की दुकान पर हो रहा था यह काम, वीडियो बनाकर तुरंत भेजी SDM को- फिर तो मच गया हड़कंप

    सिलाई मशीन भी मौके से बरामद की गई

    मौके पर बैग सिलने के लिए सिलाई मशीन, एनपीके कृभको का एक खाली बैग, इफ्को एनपीके के 115 खाली बैग, रामवाण एसएसपी के 35 खाली बैग मिले। इनके अलावा खुशबू फर्टिलाइजर कैल्शियम सल्फेट के 84 बैग मिले, जिनमें 50-50 किग्राम की दर से कुल 4.1 मीट्रिक टन खाद भरी थी। कैल्शियम सल्फेट को एनपीके बैग में रिपैकिंग कर उच्च मूल्य पर बेचा जा रहा था। टीम ने मौके से खाद के नमूने भी एकत्रित किए और सील कर दिए।

    पिछले सप्ताह भी पकड़ी गई थीं 50 बोरियां

    जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के अनुसार, नकली खाद की भारी मात्रा बरामद होने के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। इस गोदाम के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिछले सप्ताह असम हाईवे चौराहे पर भी नकली डीएपी की 50 बोरियां पकड़ी गई थीं, और दो दिन बाद न्यूरिया में भी नकली डीएपी बरामद हुई थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तराई के क्षेत्रों में नकली खाद का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, और ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- गन्ने के खेत में कई दिनों से रात में होती थी हलचल, गांव वाले हो गए परेशान- जब गौर से देखा तो निकल गई चीख