Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की दुकान पर हो रहा था यह काम, वीडियो बनाकर तुरंत भेजी SDM को- फिर तो मच गया हड़कंप

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 06:56 PM (IST)

    Liquor Rate in UP टीम के सदस्य रविंद्र तथा पुष्पेंद्र विगत 8 नवंबर को बीसलपुर में नंबर एक अंग्रेजी शराब की दुकान आइडी 15892 से रायल चैलेंज 375 एमएल क्रय की गई। जिसकी कीमत 360 रुपये बताई गई जबकि खुदरा मूल्य 350 रुपये पड़ा हुआ था। प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक वसूला जा रहा था। उसकी वीडियो टीम के सदस्यों बनाकर ने एसडीएम के समक्ष पेश की।

    Hero Image
    प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहे थे शराब

    संस, बीसलपुर : आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवररेट वसूलते हुए पकड़ लिया। दुकान के सेल्समैन व उसके साथी के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है। आबकारी निरीक्षक यादव प्रदीप कुमार व उदय राज ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि कि उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे की ओर से शराब की ओवर रेटिंग की जांच के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहे थे शराब

    टीम के सदस्य रविंद्र तथा पुष्पेंद्र विगत 8 नवंबर को बीसलपुर में नंबर एक अंग्रेजी शराब की दुकान आइडी 15892 से रायल चैलेंज 375 एमएल क्रय की गई। जिसकी कीमत 360 रुपये बताई गई जबकि खुदरा मूल्य 350 रुपये पड़ा हुआ था। प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक वसूला जा रहा था।

    उसकी वीडियो टीम के सदस्यों बनाकर ने एसडीएम के समक्ष पेश की। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विक्रेता ठाकुरदास व उनके मित्र अनाधिकृत विक्रेता गजेंद्र पाल जो उसके साथ दुकान में था और शराब बेच रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।

    कोर्ट के आदेश पर ट्रक चोरी की प्राथमिकी दर्ज

    गझेडी-गझेरी गांव पीलीभीत निवासी इश्तेयाक खा ने फरीदपुर कोर्ट के आदेश पर लखनऊ हाईवे से ट्रक चोरी होने का मुकदमा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 17 -10-24 को वह अपने ड्राइवर इरशाद के से तिलहर माल उतारकर घर जा रहे थे।

    तभी हाईवे पर अमृतसर पंजाबी ढ़ाबे के सामने रात में साढ़े दस बजे पहुंचने पर उनके ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई।जिसके कारण ड्राइवर ने ट्रक चलाने से इनकार कर दिया।ट्रक मालिक ने ट्रक के खिड़की दरवाजे लॉक कर फरीदपुर अपने रिश्तेदार के यहाँ दूसरे ड्राइवर को तलाशने चला गया।

    जब दूसरे ड्राइवर को लेकर वह दो घंटे बाद वापस लौट कर आया तो उसका ट्रक वहाँ से गायब था।काफी देर तलाश करने के बाद वह थाने पहुंचा लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उच्चधिकारियों को भी उसने रजिस्टर्ड डॉक द्वारा तहरीर देकर ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।उसके बाद ट्रक मालिक ने कोर्ट की शरण ली कोर्ट के आदेश पर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।