Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ने के खेत में कई दिनों से रात में होती थी हलचल, गांव वाले हो गए परेशान- जब गौर से देखा तो निकल गई चीख

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 03:39 PM (IST)

    थाना क्षेत्र के गांव चांदूपुर निवासी दलजीत सिंह ने शनिवार को अपने घर के पास ही अपनी गाय बांध रखी थी। शाम को जंगल से बाहर निकले एक बाघ ने गाय पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से गाय की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पहुंची लेकिन तब तक काफी अंधेरा हो गया था।

    Hero Image
    बाघ अभी गन्ना के खेत में ही डेरा डाले हुए है।

    संवाद सूत्र, माधोटांडा (पीलीभीत) जंगल से निकलकर एक बाघ गांव में आबादी के निकट पहुंच गया। बाघ ने एक पालतू गाय पर हमला करके उसे अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए घरों के आसपास जाल लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल से निकले बाघ ने गाय पर किया हमला 

    बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव चांदूपुर निवासी दलजीत सिंह ने शनिवार को अपने घर के पास ही अपनी गाय बांध रखी थी। शाम को जंगल से बाहर निकले एक बाघ ने गाय पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से गाय की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पहुंची लेकिन तब तक काफी अंधेरा हो गया था। जिस स्थान पर बाघ ने गाय को मारा उसके आसपास सभी खुले हुए घर हैं। रात्रि में बाघ घर के भीतर न घुस सके इसके लिए वन विभाग ने घरों के चारों ओर जाल लगा दिया।

    गन्ने के खेत में डेरा डाले हुआ है बाघ 

    रविवार को सुबह को जब ग्रामीणों ने देखा तो गाय का शव वहां पर मौजूद नहीं था। इधर उधर देखने के बाद गन्ने के खेत में गाय का अधखाया शव पड़ा मिला। रात में बाघ शव को गन्ना के खेत में खींच ले गया था। वन कर्मियों की टीम ने बाघ के पग चिह्नों को देखा। बाघ अभी गन्ना के खेत में ही डेरा डाले हुए है।

    बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

    बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। टाइगर ट्रेकर कंधई लाल ने बताया कि उनकी टीम बाघ की निगरानी कर रही है। उच्च अधिकारियों को भी बता दिया गया है। उधर, माला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रोबिन सिंह के अनुसार घटना की सूचना रात में ही मिल गई थी। टीम मौके पर निगरानी कर रही है।

    बाघ को जंगल में वापस खदेड़ने के प्रयास किए जाएंगे। बाघ की मौजूदगी के बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है। वहीं कई लोग बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी बाघ कई जानवरों को निशाना बना चुका है। वहीं अब पिछले कई दिनों से बाघ ने गन्ने के खेत में डेरा डाला हुआ है। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है।