Pilibhit Encounter: AK-47 और विदेशी पिस्टल...खालिस्तान समर्थक आतंकियों के कनाडा और पाकिस्तान कनेक्शन की तलाश
Pilibhit Encounter Update News पीलीभीत में पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों काे ढेर कर दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम को अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। ये हथियार आतंकियों के पास कहां से आए इसकी जांच पुलिस कर रही है। विदेश हथियारों के मिलने पर इन आतंकियों का कनाडा और पाकिस्तान कनेक्शन तलाश किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit Encounter: मुठभेड़ में मारे गए पंजाब के तीनों खालिस्तान समर्थक आतंकवादी तीन दिन से पूरनपुर क्षेत्र में थे। इनका पीछा कर रही पंजाब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तब पीलीभीत पुलिस से समन्वय किया। इसके बाद संयुक्त ऑपरेशन शुरू हुआ।
पंजाब पुलिस के चार जवान पीलीभीत पहुंचे थे, यहां से टीम तैयार हुई। रविवार रविवार रात से संयुक्त टीम इन आतंकियों के पीछे लगी हुई थी। अधिकारियों को शक है कि तीनों आतंकियों का कनाडा से कनेक्शन था। यह तीनों खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य थे। इस संगठन का संचालन मुख्य रूप से कनाडा में बैठे आतंकी करते हैं। इसी आधार पर माना जा रहा की खालिस्तान और कनाडा कनेक्शन से जुड़े कुछ लोग पूरनपुर क्षेत्र में भी हो सकते हैं। यह तीनों आतंकी उन्हीं से मदद मांगने के लिए पूरनपुर आए मगर लोकेशन ट्रेस हो गई।
पाकिस्तान से भी कनेक्शन खंगाल रही पुलिस
इसके अलावा आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन भी पुलिस खंगाल रही है। इन तीनों के पास दो एके-47, दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। मुख्य रूप से ऐसे हथियार प्रशिक्षित आतंकवादियों के पास ही होते हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये हथियार पाकिस्तान से जुड़े मॉड्यूल के जरिए इन आतंकियों को मिले हैं। इस आशंका की पुष्टि के लिए खुफिया विभाग की टीम लगी हुई हैं। विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही तय हो सकेगा कि एके-47 और अन्य हथियार कहां से आए हैं।
आतंकियों की गोली से पुलिस की गाड़ी के शीशे चकनाचूर, सिपाही भी घायल
खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने सोमवार सुबह बड़ा दुस्साहस किया। पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को खमरिया पुल के पास घेरा तो फायरिंग कर दी। इससे पीलीभीत पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। तत्काल पुलिसकर्मियों ने नीचे उतरकर मोर्चा संभाला। इसके बाद दोनों ओर से कई राउंड फायर किए गए। आतंकियों की दो गोलियां दो सिपाहियों के शरीर को छूते हुए निकल गई। इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसमें तीनों आतंकियों के एक-एक गोली लगी।
एक आतंकी के सिर में घुसी गोली
एक आतंकी के सिर में गोली जा घुसी। दो आतंकियों के सीने में एक-एक गोली लगी। तीनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। यह देखकर एसपी अविनाश पांडे एवं अन्य अधिकारियों ने तीनों को तुरंत दूसरे वाहन में डालापूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। वहां डॉक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
संबंधित खबरः Pilibhit Encounter: तीन खालिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर, दो AK-47 बरामद; पंजाब में पुलिस चौकी पर किया था हमला
गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमला करने वाले आतंकी ढेर, क्या है पीलीभीत से कनेक्शन; जानें पूरा काला चिठ्ठा
पैनल के जरिए होगा तीनों का पोस्टमार्टम
अब पैनल के जरिए तीनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मुठभेड़ करने वाली टीम में माधो टांडा थाना पुलिस, पूरनपुर थाना पुलिस, एस ओजी और पंजाब पुलिस के जवान शामिल थे। पंजाब पुलिस की टीम में चार सदस्य थे।
ये भी पढ़ेंः प्यार में मिले धाेखे का लिखा खाैफनाक बदला, आखिरी बार प्रेमी को मिलने बुलाया और काट दिया प्राइवेट पार्ट
जसनप्रीत की शादी को हुए हैं सात महीने
जसनप्रीत सिंह के दो भाई और एक बहन है। बहुत कम जमीन होने के कारण सभी मेहनत मजदूरी करते हैं। जसन की करीब सात माह पहले शादी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।