UP Politics: पूर्व मंंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू बसपा उम्मीदवार घोषित, यूपी की इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election 2024 UP News पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिमी उप्र के प्रभारी राजकुुमार गौतम ने की घोषणा।शिक्षित युवक रोजगार की तलाश में सड़कों पर भटक रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा को जिताने की अपील की।

संवाद सहयोगी, बीसलपुर। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने पूर्व मंंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू को लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने बसपा को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।
रविवार को शफी डिग्री कालेज में हुए सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पूर्व मंत्री फुल बाबू पर विश्वास जताते हुए उन्हें पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट का उम्मीदवार घोषित किया है।
प्रभारी ने कहा कि दलित, पिछड़े व मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर उम्मीदवार को को भारी मतों से जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री फूल बाबू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत की राजनीति कर रही है।
किसी ने नहीं होगा गठबंधन
बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने कहा पार्टी लोकसभा के चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी। किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया जाएगा। प्रेस वार्ता में उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने बताया कि गठबंधन से दोनों दलों को लोकसभा चुनाव में कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। केवल बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी। आरोप लगाया कि भाजपा नौकरियां देने के बजाय लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज देकर लाचार बना रही है। देश की सत्ता सुरक्षित हाथों में नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।