CNG Price Reduced: मुरादाबाद में CNG गाड़ी रखने वालों की बल्ले-बल्ले, गैस के दामों में हुई जोरदार कटौती, ये है आज का रेट
Moradabad News In Hindi Today मुरादाबाद में टोरेंट कंपनी ने 2.50 प्रति किलो कम किए सीएनसी के दाम। रेट कम होने से अब सीएनजी 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रही है। कंपनी के रेट कम होने पर ऑटो चालक भी खुश हैं। वहीं वाहन स्वामियों में भी इस बात की खुशी है। सीएनजी के रेट इस साल पहली बार कम हुए हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद में टोरेंट कंपनी ने सीएनजी के दाम से 2.50 प्रति किलो दाम कम किए हैं। इससे सीएनजी से वाहन चलाने वाले लोगों को अच्छी खासी बचत होगी।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुरादाबाद में सीएनजी के दाम करने से पेट्रोल से वाहन चलाने वालों की तुलना में 38 प्रतिशत तक की बचत होगी। मुरादाबाद में अब अब सीएनजी लगभग 90 रुपये किलो मिलेगी। सीएनजी आटो चलाने वाले राम कुमार ने बताया कि ढाई रुपये किलो से महीने में अच्छी खासी बचत होगी।
आजमगढ़ से पीएम ने देश के 14 हवाई अड्डों का किया वर्चुअल उद्घाटन
अठारह साल बाद मुरादाबाद को हवाई अड्डे की सौगात मिल ही गई। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ से बटन दबाकर वर्चुअल रूप से देश के प्रदेश के पांच हवाई अड्डों सहित 14 हवाई अड्डों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
मुरादाबाद हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने बटन दबाकर हवाई अड्डे समेत कई योजनाओं का लोकार्पण किया। लेकिन, हवाई यात्रा के लिए कुछ दिन प्रतीक्षा करनी होगी। मुरादाबाद हवाई उड़ान का शेड्यूल दो-तीन में जारी हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Bijnor News: क्रिकेट मैच खेलते समय रन लेने के लिए दौड़ा युवक, तभी आया Heart Attack, अस्पताल में हुई मौत
जल्द जारी होगा शेड्यूल
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ दूरी पर रामपुर रोड स्थित भदासना गांव के पास मुरादाबाद हवाई अड्डा 157.65 एकड़ क्षेत्र में बना है। यहां हवाई पट्टी की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी। वर्ष 2016 में यहां हवाई अड्डा बनना शुरू हुआ। अब छह महीने से अधिकारी हवाई अड्डे को उड़ान के लिए तैयार बता रहे थे लेकिन, अभी भी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि औपचारिकताएं पूरी होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं। इसके बाद भी उड़ान शुरू हो सकेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे। साथ ही आजमगढ़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री के भाषण को लाइव सुना गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।