महिला के आरोपों के बाद IPS अविनाश पांडेय की कड़ी कार्रवाई, हजारा थाना के इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह को हटाया
Pilibhit News पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह को महिला ग्राम प्रधान के पति से अभद्रता करने के आरोपों के बाद हटा दिया है। उनके स्थान पर करेली के थाना प्रभारी सिद्धार्थ उपाध्याय को हजारा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महिला ने इंस्पेक्टर पर गाली-गलौच करने और पचास हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया था।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने शिकायतों की जांच कराने के बाद हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह को हटा दिया है। उनके स्थान पर करेली के थाना प्रभारी सिद्धार्थ उपाध्याय को हजारा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पिछले दिनों हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक पर महिला ग्राम प्रधान के पति से थाने में अभद्रता करने का आरोप लगा था। भूमि विवाद के एक मामले में गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज की महिला प्रधान के पति सतनाम से अभद्रता करके उन्हें थाने से भगा देने का इंस्पेक्टर पर आरोप लगा था।
शिकायतों की जांच के बाद हटाए गए हजारा के इंस्पेक्टर
प्रधान के पति ने वीडियो प्रसारित कर इंस्पेक्टर पर धमकाने का आरोप लगाया था। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद जांच कराई गई। पूरनपुर के सीओ डॉक्टर प्रतीक दहिया ने गत दिवस एसपी के निर्देश पर हजारा थाने जाकर मामले की जांच की थी। इसके अलावा थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला से पुत्री को बरामद करके सौंपने के एवज में पचास हजार रुपये मांगने, पच्चीस हजार रुपये वसूलने के बाद महिला को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर महिला सिपाही से पिटवाने की धमकी देने का भी इंस्पेक्टर पर आरोप लगा था।
पुलिस की सांकेतिक तस्वीर।
महिला ने लगाए थे आरोप
महिला ने इंस्पेक्टर पर गाली गलौच करने का भी आरोप लगाकर शिकायत की है। इसके बाद एसपी ने हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक को वहां से हटाकर घुंघचाई थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। इसके अलावा घुंघचाई के थाना प्रभारी दीपक कुमार को करेली का नया थानाध्यक्ष बनाया गया। करेगी के वर्तमान थानाध्यक्ष इसी पद पर हजारा थाने में नियुक्त किए गए। हजारा थाने में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार को थाना पूरनपुर में तैनाती दी गई है।
ये था प्रकरण
हजारा थाना क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज निवासी सतनाम सिंह ग्राम प्रधान के पति हैं। उनके गांव के ही दो पक्षों में नान जेड ए की भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। 17 मार्च को पुलिस के बुलाने पर दोनों पक्ष थाना पंहुचे थे। एक पक्ष की ओर से प्रधान के पति भी वार्ता के लिए थाना पहुंचे थे। आरोप था कि इंस्पेक्टर ने उनके साथ बेवजह गाली गलौज किया। हवालात में बंद करने की बात कहकर धमकाया। झूठी प्राथमिकी लिख कर जेल भेजने की धमकी दी। आरोप था कि इंस्पेक्टर पूर्व में भी उनके साथ गाली गलौज और अभद्रता कर चुके हैं। प्रधान के पति की ओर से मामले की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की गई थी। 18 मार्च को प्रधान पति ने एक दर्जन ग्रामीणों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया से इंस्पेक्टर की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी प्रसारित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।