Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura: महिला दारोगा से दुष्कर्म के प्रयास में फंसे मोहित राणा के लिए गए डीएनए सैंपल, सीओ गुंजन करेंगी मामले की जांच

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 09:11 AM (IST)

    मथुरा में एक महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में जांच में नया मोड़ आया है। सीओ गोवर्धन से जांच हटाकर अब मांट की महिला सीओ गुंजन सिंह इस मामले की जांच करेंगी। पुलिस जल्द ही महिला दारोगा का न्यायालय में बयान दर्ज कराएगी। इस मामले में कई राज भी छिपे हुए हैं जिससे कई अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ सकते हैं।

    Hero Image
    मथुरा: मोहित राणा, एसआइ। फोटो सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मगोर्रा थाने के सरकारी आवास में रहने वाली महिला दारोगा के कमरे में घुसकर उप निरीक्षक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले की जांच सीओ गोवर्धन से हटा दी गई है। अब यह जांच मांट की महिला सीओ गुंजन सिंह करेंगी। शनिवार को जेल से आरोपित दारोगा के डीएनए सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। पुलिस अब महिला दारोगा के न्यायालय में बयान दर्ज कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगोर्रा थाना परिसर में बने सरकारी आवास में महिला दारोगा बुधवार देर रात को अपने कमरे में थी। उसी दौरान थाने में तैनात दारोगा मोहित राणा जरूरी काम का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया और जबरन अंदर घुस गया। आरोप है कि उप निरीक्षक ने महिला दारोगा को पकड़कर अपने कमरे में ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने धक्का देकर नीचे गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश की।

    मामला एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय तक पहुंचा तो उन्होंने दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कराकर दारोगा को जेल भेज दिया और उनको निलंबित करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी। इस प्रकरण की जांच पहले सीओ गोवर्धन आलोक कुमार को सौंपी गई थी। लेकिन वादी महिला होने के कारण एसएसपी ने निष्पक्ष विवेचना कराने के लिए मांट की महिला सीओ गुंजन सिंह को जांच सौंपी है।

    जेल में आरोपित दारोगा के लिए गए डीएनए सैंपल

    एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आरोपित उपनिरीक्षक के शनिवार को जेल से डीएनए सैंपल कराकर लैब भेजे गए हैं। अब महिला दारोगा के न्यायालय के समक्ष 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। प्रकरण की सीओ मांट ने जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    नहीं मिला मोबाइल, इसी में छिपे कई राज

    मोहित राणा के मोबाइल में कई वीडियो हैं। इसमें कई राज भी छिपे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित राणा ने महिला दारोगा को एक वीडियो दिखाया था। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। बाद में गुरुवार को जब एसपी देहात और सीओ गोवर्धन थाने पहुंचे और मोहित से पूछताछ की तो वह भागा। उसने अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। पुलिस उसके मोबाइल की तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि उस वीडियो में ऐसा कुछ है, जिससे कई अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: कहीं ओले गिरे तो कई जिलों में बारिश, आज कैसा रहेगा मौसम का हाल; देखें लेटेस्ट अपडेट

    ये भी पढ़ेंः औरंगजेब विवाद के बीच राणा सांगा की एंट्री... तन पर 80 घाव, एक आंख और एक हाथ बिना लड़े थे सांगा; क्या कहते हैं इतिहासकार

    comedy show banner
    comedy show banner