Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये ठगी, पैसा मांगने पर जान से मारने की दी धमकी

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:08 PM (IST)

    पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में संजय कुमार नामक व्यक्ति ने मदन सिंह राठौर पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजय ने मदन सिंह को डेढ़ लाख रुपये दिए थे लेकिन बाद में मदन सिंह ने विदेश भेजने से इनकार कर दिया और पैसे मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    विदेश भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हसन नगर निवासी संजय कुमार पुत्र दीनदयाल ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका परिचय मदन सिंह राठौर पुत्र श्याम बिहारी राठौर निवासी ग्राम भिंडारा थाना न्यूरिया से डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदन सिंह ने लोगों को विदेश भेजने का काम करने की बात कही थी। इस पर उसने मदन सिंह से विदेश भेजने के संबंध में डेढ़ लाख रुपये में बात तय कर ली थी।

    22 में 2024 को मदन सिंह राठौर के कार्यालय में 25 हजार रुपए नगद और 25 हजार रुपये खाते से ट्रांसफर किए गए।

    कुछ दिन बाद जब उसने विदेश भेजने में आनाकानी की तो उसने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- तीन से 11 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी योगी सरकार, दिया जाएगा ड्राइविंग प्रशिक्षण