Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन से 11 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी योगी सरकार, दिया जाएगा ड्राइविंग प्रशिक्षण

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:01 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति 5.0 के तहत 3 से 11 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी। इस दौरान बालिकाओं के अधिकार शिक्षा स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम होंगे। ड्राइविंग माय ड्रीम्स से सप्ताह की शुरुआत होगी जिसमें बालिकाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रशासनिक अनुभव कन्या जन्मोत्सव और स्वच्छता संवाद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

    Hero Image
    03 से 11 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी योगी सरकार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार मिशन शक्ति 5.0 के तहत शुक्रवार तीन अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी। इसके तहत योगी सरकार बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह सप्ताह 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन शक्ति 5.0 के तहत 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अबतक 13 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बनाकर नारी शक्ति को नया बल प्रदान किया है।

    महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह की शुरुआत तीन अक्टूबर को ''ड्राइविंग माय ड्रीम्स'' कार्यक्रम से होगी, जिसमें प्रत्येक जिले में कम से कम 100 बालिकाओं और महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    एक माह के कोर्स से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नए अवसर प्रदान किया जाएगा। चार अक्टूबर को ''पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस'' सत्र में बालिकाओं को आत्मरक्षा और आपात स्थिति में सुरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।

    छह अक्टूबर को बाल देखरेख संस्थानों में ''सेल्फ डिफेंस वर्कशाप'' आयोजित होगी, जो व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगी।

    सात अक्टूबर को ''एक दिन की डीएम'' पहल के तहत चयनित बालिकाएं प्रशासनिक जिम्मेदारियों को समझेंगी और नेतृत्व क्षमता विकसित करेंगी। आठ अक्टूबर को ब्लाक स्तर पर ''कन्या जन्मोत्सव'' में सरकारी अस्पतालों में जन्मी बालिकाओं और उनकी माताओं का सम्मान होगा, साथ ही पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।

    नौ अक्टूबर को ''बाल विवाह को न'' कार्यक्रम में रोके गए बाल विवाहों की बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। 10 अक्टूबर को ''व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद'' में किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता और सैनेटरी पैड के उपयोग पर जागरूक किया जाएगा।

    सप्ताह का समापन 11 अक्टूबर को ''शक्ति संवाद'' के साथ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य, आदि योजनाओं की लाभार्थी बालिकाओं और महिलाओं को जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा।

    महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत कन्या पूजन, नुक्कड़ नाटक और साइक्लोथान जैसे कार्यक्रमों ने बेटियों के प्रति सम्मान का संदेश दिया है।

    अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह बेटियों को उनके अधिकारों और अवसरों से जोड़ने का सशक्त मंच है। हमारा लक्ष्य हर बेटी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

    यह भी पढ़ें- पति भगा ले गया लड़की तो देवर ने भाभी के साथ रचा ली शादी, अब कर रहा ये डिमांड