Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में कॉलोनी के अंदर छिपाई मजार पर हंगामा, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप

    Updated: Wed, 21 May 2025 11:32 AM (IST)

    Pilibhit News पीलीभीत में एक कॉलोनी में मजार के निर्माण को लेकर विवाद हो गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालोनाइजर पर मजार को स्थानांतरित करने के लिए नया निर्माण करने का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और एसडीएम को जांच करने का आदेश दिया गया। कार्यकर्ताओं ने मंदिर पर अतिक्रमण का भी आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पीलीभीत शहर में टनकपुर रोड स्थित कालोनी में तोड़कर मजार का नया निर्माण। वीडियो ग्रेव

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शहर के टनकपुर हाईवे पर ए टू जेड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विकसित की जा रही कॉलोनी में मजार प्रकरण तूल पकड़ गया। आरोप है कि कॉलोनाइजर ने कॉलोनी में मजार को शिफ्ट करने के लिए नया निर्माण करा दिया। इसकी भनक लगने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लगभग दो घंटे तक हंगामा होता रहहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला संज्ञान में आने पर तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता को जांच करने मौके पर भेजा। उपजिलाधिकारी ने 48 घंटे में जांच पूरी कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया।

    मजार को कवर करने का आरोप

    सदर कोतवाली क्षेत्र में टनकपुर हाईवे किनारे ए टू जेड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही है। उक्त स्थान पर एक मजार स्थित है। आरोप है कि कॉलोनाइजर ने उक्त मजार को चारों तरफ से कवर करके उसे कार्यालय का रूप दे दिया था। ताकि कॉलोनी में प्लाट लेने वालों को मजार के बारे में भनक तक नहीं लग सके।

    विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

    कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी हुई। तब वे लोग ग्राहक बनकर वहां पहुंचे और प्लाट खरीदने की बात की। इस दौरान कालोनाइजर ने पूछने पर मजार वाले स्थान को कार्यालय बताकर गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने मजार की बात छिपाने पर कड़ी नाराजगी जताई तो कालोनाइजर ने कह दिया कि इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर देंगे। इस मामले को दैनिक जागरण ने 20 मई के अंक में अपने साप्ताहिक कालम शहरनामा में प्रमुखता से प्रकाशित किया।

    नोकझोंक के बाद पुलिस पहुंची

    मंगलवार दोपहर विश्व परिषद के संयिक्त जिला संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ तथा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ता कालोनी में पहुंचे। वहां मजार का नया निर्माण दिखाई दिया। अस्थाई कमरे के भीतर नवनिर्मित मजार पर हरा रंग से पुताई करा दी गई थी। विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कालोनाइजर के प्रतिनिधियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। मामले की भनक पाकर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे।

    एसडीएम को जांच सौंपी

    वहीं मामले का संज्ञान लेते तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता को मौके पर जांच के लिए भेज दिया। एसडीएम से भी कार्यकर्ताओं की तीखी बहस हुई। कार्यकर्ता तो मजार को तत्काल तोड़ने की जिद कर रहे थे। आरोप है कि कालोनी में स्थित मंदिर के बाहर भी अतिक्रमण किया गया है। मंदिर के बाहर कपड़े सुखाए जा रहे हैं। मंदिर में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    टनकपुर रोड पर कालोनी में मजार को लेकर हंगामा होने का मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर को जांच करने भेजा है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। - संजय कुमार सिंह, तत्कालीन डीएम

    जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके का मुआयना करने पहुंचा था। मौके पर मजार का नया निर्माण होने की बात सामने आई। इस बारे में कालोनाइजर के प्रतिनिधि से पूछताछ की गई। साथ ही राजस्व निरीक्षक से अभिलेखों का अवकोलन कर रिपोर्ट देने को कहा है। - आशुतोष गुप्ता, एलडीएम सदर

    ये भी पढ़ेंः सांसद की गाड़ी के आगे लेटीं महिलाएं... फिल्म अभिनेता भारतभूषण की पुश्तैनी धर्मशाला खाली कराने पर विवाद

    ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में कार से कुचलकर इंजीनियर की हत्या, दूल्हे के रिश्तेदार ने दिया खाैफनाक घटना को अंजाम