शादी समारोह में कार से कुचलकर इंजीनियर की हत्या, दूल्हे के रिश्तेदार ने दिया खाैफनाक घटना को अंजाम
बागपत में शादी के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के रिश्तेदार ने इंजीनियर मोहित की कार से कुचलकर हत्या कर दी। आरोप है कि नाचते समय हाथ लगने पर आरोपी ने मोहित से मारपीट की और फिर उसे कार से कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी अपने परिवार को लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण खेकड़ा/बागपत। चढ़त पर नाचते हुए हाथ लगने पर दूल्हे के रिश्तेदार ने इंजीनियर से मारपीट की और फिर कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना में इंजीनियर का साथी भी घायल हो गया। आरोपित अपने स्वजन को कार में बिठाकर आराम से फरार हो गया। घटना से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। पोस्टमार्टम के बाद इंजीनियर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अहिरान मुहल्ला निवासी वीरपाल का 29 वर्षीय बड़ा बेटा मोहित नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। मोहित के छोटे भाई भानु ने बताया कि सोमवार रात मोहित मुहल्ला निवासी दोस्त विशाल की शादी में शामिल होने पाठशाला रोड स्थित फार्म हाउस में गया था। मोहित चढ़त में अन्य लोगों के साथ नाच रहा था। नाचते हुए मोहित का हाथ दूल्हे के रिश्तेदार को लग गया। आरोपित ने माेहित से मारपीट कर दी। मोहित व उसके साथी ने विरोध किया तो आरोपित मोहित काे खींचकर बिजलीघर के पास गली में ले गए।
आरोपित ने दी गोली मारने की धमकी
यहां आरोपितों ने मोहित से जमकर मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव कराया तो आराेपित ने गोली मारने की धमकी दी। दूल्हे के स्वजन ने दोनों पक्ष को अलग कर दिया। मोहित साथियाें को बुलाकर कार में बैठकर घर जाने लगा। आरोप है कि तभी आरोपित ने अपनी ब्रेजा कार से उनकी कार में टक्कर मार दी। इस पर मोहित व अन्य सवार बाहर निकले तो आरोपित कार वापस लेकर लाया। उसने कार से मोहित व लक्की को टक्कर मार दी।
दोनों युवक हुए लहूलुहान
कार की टक्कर से दोनों लहूलुहान होकर गिर गए। आरोपित ने कार से कई बार मार्ग पर पड़े मोहित को कुचल दिया और फरार हो गया। दोस्त मोहित को जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने लक्की को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
स्वजन को बैठाकर फरार हुआ आरोपित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोगों ने आरोपित की कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार की रफ्तार अधिक होने पर कोई उसे रोक नहीं सका। आरोपित ने मोहित को चार-पांच बार रौंदा। घटना के बाद आरोपित आराम से शादी में आए स्वजन को फार्म हाउस से बुलाकर लाया और कार में बिठाकर फरार हो गया। किसी में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक या पकड़ सके।
मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मोहित की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसे कोई संतान नहीं है। रात में स्वजन को सिर्फ दुर्घटना की जानकारी दी गई थी। हत्या के बारे में सुबह जानकारी मिली तो मां व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। छोटा भाई भी मोहित को याद कर फूट फूटकर रो रहा था। वहीं, पड़ोसी ढांढस बंधा रहे थे। हर कोई मोहित के स्वभाव व बोलचाल की तारीफ करते नहीं थक रहा था। सभी का कहना था कि मोहित बेहद सरल स्वभाव का युवक था।
पिता का भी बंटाता था हाथ
मोहित के पिता वीरपाल की काठा रोड पर सीएचसी से पहले रोड़ी डस्ट की दुकान है। ड्यूटी से अवकाश मिलने पर मोहित अपने पिता और छोटे भाई का दुकान पर हाथ बंटाता था। पड़ोस के लोगों के अनुसार नौकरी लगने के बाद मोहित ने पिता व भाई के लिए दुकान खुलवाई थी।
फार्म हाउस हो गया था खाली
घटना की जानकारी मिलने के बाद दूल्हा व दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों के अलावा सभी वहां से चले गए। चंद मिनटों बाद ही फार्म हाउस में सन्नाटा पसर गया। इक्का दुक्का लोगों के अलावा वहां कोई देखने को नहीं मिली। सीमित रिश्तेदारों के बीच शादी संपन्न हुई।
मारपीट के बाद कैमरे भी कराए चेक
आरोपित युवक ने मोहित से मारपीट के बाद बीच बचाव होने पर फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरामैन का फोटाे व वीडियो कैमरा भी चेक कराया। इतना ही नहीं अपने रिश्तेदारों से पूरी वीडियो को डिलीट कराने की बात भी कही। इसके बाद आरोपित ने हत्याकांड को अंजाम दिया।
शादी समारोह में मोहित से दूल्हे के ममेरे भाई का झगड़ा हुआ था। मोहित को कार की टक्कर जानबूझकर मारी गई या अचानक लगी, इसकी जांच खेकड़ा सीओ प्रीता कर रही हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। युवक की तलाश में पुलिस टीम नोएडा गई है। नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी बागपत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।