Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरी-केदार के दर्शन को उत्तराखंड आ चुकी है ज्योति मल्होत्रा, 2023 में जौलीग्रांट एयरपोर्ट का वीडियो बनाया

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:37 AM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है। उसने बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और कैंचीधाम के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। जांच में पता चला कि उसने धामों की व्यवस्था और ठहरने की जानकारी भी साझा की थी। खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं कि वह कब और कहां रुकी। 2023 में जौलीग्रांट एयरपोर्ट का वीडियो बनाया था।

    Hero Image
    श्रीकेदारनाथ धाम पहुंची यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का फोटो। साभार फेसबुक@ट्रेवल विद जो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पाकिस्तान के लिए जासूसी कांड में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उत्तराखंड कनेक्शन भी सामने आया है। ज्याेति यहां बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व कैंचीधाम आ चुकी है और यहां के फोटो व वीडियो उसने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई से जुड़ा होने की बात सामने आने के बाद उत्तराखंड की खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। आइजी (गढ़वाल परिक्षेत्र) राजीव स्वरूप ने बताया कि मामले में गहनता से जांच कराई जा रही है कि ज्याेति कब-कब यहां आई और कहां उसने प्रवास किया।

    ज्योति मल्होत्रा ने इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री समेत कैंचीधाम जैसे धार्मिक स्थलों की वीडियो प्रसारित करने के साथ ही व्यवस्था की जानकारी भी साझा की हुई है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि कुछ वीडियो में वह केदारनाथ धाम की व्यवस्था और खाने-पीने से लेकर ठहरने के बारे में जानकारी देती नजर आ रही है।

    साधुओं से जानकारी का बनाया वीडियो

    केदारनाथ में सालभर साधना करने वाले कुछ साधु-संतों से भी ज्योति जानकारी लेती दिख रही है। धार्मिक स्थलों के भ्रमण के दौरान ज्योति वीडियो में यह भी कहते हुए सुनाई दे रही है कि कहां-कहां पर श्रद्धालु मुफ्त में ठहर सकते हैं। वो यह भी बता रही है कि केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थल पर सात हजार से लेकर 22 हजार रुपए तक के कमरे मिल रहे हैं। इसके साथ उसने बाबा केदार के प्रांगण से सेल्फी खींचकर इंटरनेट मीडिया पर भी डाली है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं के जागेश्वर धाम, कसार देवी तक भ्रमण कर चुकी ज्योति के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर मौजूद हैं।

    2023 में आई थी दून, रुककर गई

    प्रारंभिक जांच में खुफिय एजेंसियों को पता चला है कि नवंबर-2023 में ज्योति मल्होत्रा देहरादून आई थी और वह एक होटल में रुकी। इसके बाद वह कैब बुक कर जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक रास्ते का उसने पूरा वीडियो बनाया। यही नहीं एयरपोर्ट के बाहर से लेकर अंदर तक भी वीडियो बनाया। इसके अलावा वह ऋषिकेश व हरिद्वार भी घूमने के लिए पहुंची थी, जहां से ट्रेन के माध्यम से हिसार गई। ऋषिकेश में वह त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला भी गई और वीडियो बनाए।

    ये भी पढ़ेंः घर से भागे प्रेमी युगल ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, किशोरी की मौत; युवक बोला- 'पुलिस कर रही थी पीछा'

    ये भी पढ़ेंः Agra Metro: तुर्किये की कंपनी के पास आगरा मेट्रो की टिकटिंग का ठेका, रद्द हो सकता है लाइसेंस