2 लाख के इनामी को ढेर करने वाली टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल को CM योगी ने किया सम्मानित, एक्सल गैंग ऐसे करता था वारदात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस मंथन कार्यक्रम में नोएडा एसटीएफ के मुख्य आरक्षी मनोज चिकारा को सम्मानित किया। यह सम्मान ए ...और पढ़ें
-1766994558483.webp)
नोएडा एसटीएफ में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज चिकारा को सीएम योगी ने किया सम्मानित। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ में आयोजित पुलिस मंथन कार्यक्रम में नोएडा एसटीएफ में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज चिकारा को रविवार को सम्मानित किया। यह सम्मान एक्सल गैंग के दो लाख के इनामी बदमाश को ढेर करने वाली टीम में शामिल होने के लिए दिया गया।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान 2022 से 2025 की क्षेणी में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों को दिया गया।
मूल रूप से बागपत के रहने वाले मनोज चिकारा 2011 में आरक्षी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान में मुख्य आरक्षी के पद पर नोएडा एसटीएफ में तैनात है। उनकी टीम की अक्टूबर 2020 में मुथरा जिले में हाईवे किनारे मुठभेड़ हो गई थी। टीम ने एक्सल गैंग के अनिल जूथरा को ढेर कर दिया था। अनिल पर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
मुख्यमंत्री ने इसी योगदान के चलते मुख्य आरक्षी मनोज चिकारा को सम्मानित किया। एसटीएफ और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों ने सम्मान मिलने पर लोगों ने मनोज चिकारा को बधाई दी
एक्सल गैंग ऐसे करता था वारदात
एसटीएफ एसपी राजुकमार मिश्र ने बताया कि हाईवे पर एक्सल गैंग के बदमाश शाम के समय पहुंच जाते थे और झाड़ियों में छुपकर शराब व नशीले पदार्थ आदि का सेवन करते थे। अंधेरा होने पर आरोपी एक्सल या कील आदि फेंककर वाहनों को रोककर चारों ओर से घेर लेते थे।
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: नोएडा में आर्थिक विकास को मिली रफ्तार, सरकार की राहत योजनाओं से आम आदमी को फायदा
इसके बाद वाहन सवारों को झाड़ियों में ले जाकर लूटपाट और दुष्कर्म करते थे। विरोध करने पर आरोपी हत्या करने से भी नहीं चूकते थे। इन बदमाशों ने कई लोगों की जान ली थी। बुलंदशहर हाईवे पर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार से लूटपाट की घटना के बाद यह गैंग एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियों के निशाने पर आया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।