गंजापन छिपाकर नोएडा में शख्स ने खूबसूरत युवती से रचाई शादी, पत्नी के सामने विग उतरने पर खुली पोल
ग्रेटर नोएडा की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने गंजापन छिपाकर उससे शादी की। शादी के बाद पति ने बिग उतारकर अपना राज खोला। पीड़िता का कहना है क ...और पढ़ें

गंजापन छिपाकर शादी करने वाले पति पर पत्नी ने दर्ज कराया केस।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दिल्ली निवासी गंजे युवक ने हेयर विग लगाकर बिसरख क्षेत्र में रहने वाली युवती से शादी रचा ली। ससुराल पहुंची महिला के सामने अचानक हेयर विग उतरने पर पति के गंजेपन की पोल खुली। सच्चाई छिपाने पर पीड़िता ने खरीखोटी सुनाई तो आरोपित उसकी निजी फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
पीड़िता पर मायके वालों से 20 लाख रुपए और कार की मांग करने का दबाव बनाया। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपित ने महिला के गहने छीन कर घर से निकाल दिया। अब तलाक देने की धमकी दे रहा है। परेशान पीड़िता ने बिसरख कोतवाली में पति व सास-ससुर समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी एक में रहने वाले प्रदीप गुप्ता ने बेटी लविका गुप्ता की शादी 16 जनवरी 2024 को दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी संयम जैन के साथ हुई थी। शादी के बायोडाटा में संयम ने शिक्षा बीकॉम दर्ज की थी।
ससुराल पहुंची लविका के सामने सैंयम का हेयर विग उतर गया तब पूरी तरह गंजा होने का पता चला। आरोपित ने बायोडाटा में शिक्षा बीकॉम और वार्षिक आय 18 लाख दर्ज की थी वह भी झूठ निकली। वह सिर्फ इंटरमीडिएट पास था।
झूठ का पर्दाफाश होने पर पति ने दबाव बनाने के लिए लविका के मोबाइल फोन से निजी फोटो निकाल कर सार्वजनिक करने की धमकी दी। मायके वालों से 20 लाख रुपए और कार की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया गया।
पति के कई महिलाओं से संबंध हैं और गांजा पीने की लत का आरोप है। थाईलैंड ले गया, वहां से जबरन गांजा लाने का दबाव बनाया। मना करने पर होटल में मारपीट कर बालकनी से फेंक कर मारने की धमकी दी। वहां से लौटने पर ससुरालवालें से शिकायत करने पर सभी पति के पक्ष में ही खड़े हो गए।
16 अगस्त को आरोपितों ने 15 लाख के गहने छीन कर घर से निकाल दिया। पति ने 17 सितंबर को फोन कर तलाक की देने का दबाव बनाया। मानसिक परेशान पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया आरोपित पति संयम जैन, ससुर संजय जैन, सास सुषमा जैन, जीजा कुणाल जैन और मामा हेमंत जैन के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। आरोपितों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। बयान व जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।