Noida News: कार पार्किंग विवाद में युवक ने इंजीनियर को पीटा, काटने के लिए छोड़ दिया कुत्ता
Noida News आरोपित के साथ आई युवती का पालतू कुत्ता रोटविलर गौरव को काटने के लिए दौड़ा। कुत्ते को अपनी ओर आता देख गौरव अपनी कार के अंदर बैठ गए। वहीं कुत्ता काफी देर तक कार के गेट और शीशे पर पंजा मारता रहा। इससे वाहन पर खरोंच आई है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-168 स्थित अर्बटेक जेवियर्स सोसायटी में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने इंजीनियर की पिटाई कर दी। वहीं आरोपित के साथ मौजूद महिला ने पालतू कुत्ते रोटविलर को पीड़ित को काटने के लिए छोड़ दिया। पीड़ित ने किसी तरह कार में बैठकर जान बचाई है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मारपीट, जान से मरने की धमकी देने और कार को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक्सप्रेस-वे कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
मुंह पर सात-आठ मुक्का मारने का आरोप
पुलिस के मुताबिक भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत अधिकारी अभिमन्यु सिंह अपने परिवार सहित अर्बटेक जेवियर्स के इम्पीरियल टावर के फ्लैट नंबर-1704 में रहते हैं। सोमवार रात करीब आठ बजे पेशे से इंजीनियर बेटा गौरव अपनी कार बेसमेंट की कार पार्किंग में लेकर गया था। जहां उनकी कार के लिए निर्धारित पार्किंग पर टाटा पंच पंजीकरण संख्या (यूपी-32 एनडी-186) खड़ी हुई थी। कार के पास दो युवक एक युवती थी। गौरव ने उनसे अपनी कार पार्किंग से कार हटाने को कहा, तो एक युवक उससे उलझ गया गाली गलौज की। आरोपित ने गौरव के मुंह पर सात-आठ मुक्का मारा।
वाहन पर भी आई खरोंच
आरोपित के साथ आई युवती का पालतू कुत्ता रोटविलर गौरव को काटने के लिए दौड़ा। कुत्ते को अपनी ओर आता देख गौरव अपनी कार के अंदर बैठ गए। वहीं कुत्ता काफी देर तक कार के गेट और शीशे पर पंजा मारता रहा। इससे वाहन पर खरोंच आई है। कुछ देर बाद आरोपित कुत्ते को साथ लेकर कार में बैठकर फरार हो गए। आरोपित ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
Noida News: जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, 2 गंभीर घायल
पार्किंग को लेकर दोनों पक्ष में विवाद
घटना के बाद पीड़ित और उसका परिवार डरा सहमा है। वहीं एसएसआइ अरविंद भदौरिया का कहना है कि आरोपित सोसायटी में ही रहने वाले एक अपने परिचित के घर पर आयोजित पार्टी में आए थे। पार्किंग को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर उपलब्ध कराए गए कार नंबर को ट्रेस कर सेक्टर-46 के पते पर एक पुलिस टीम भेजी गई थी, लेकिन आरोपित अपने घर पर नहीं मिला। उसकी तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।