Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, 2 गंभीर घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 12:35 PM (IST)

    Noida News दनकौर क्षेत्र के एक गांव जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    Noida News: जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, 2 गंभीर घायल

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। दनकौर क्षेत्र के रीलखा गांव में बुधवार को जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले। इस घटना में एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोट आई है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लोगों पर मारपीट का आरोप

    पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। गांव के गौरव ने दनकौर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका बुधवार को परिवारिक लोगों से जमीन का बंटवारा हो रहा था। उसी दौरान हिस्सा लेने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके चलते विवाद काफी बढ़ गया।

    लाठी-डंडे और फावड़े से जानलेवा हमला

    आरोप है कि परिवार के ही लोगों ने गौरव व उसके चाचा पर लाठी-डंडे और फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर होते हुए देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    गौरव के सिर में लगे 14 टांके

    पीड़ित स्वजन का कहना है कि गौरव के सिर में करीब 14 टांके आए हैं जबकि उसके चाचा को भी काफी चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने बुधवार की शाम आरोपित पक्ष के तीन लगों को नामजद करते हुए शिकायत दी है। कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Noida: ग्रेटर नोएडा के तुस्याना भूमि घोटाले में SIT का एक्शन, भाजपा एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई समेत 3 गिरफ्तार

    Noida News: नोएडा में बच्चे पर कुत्ते ने किया था हमला, डॉग ऑनर पर लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

    comedy show banner
    comedy show banner