Noida Dog Attack: नोएडा में बच्चे पर कुत्ते ने किया था हमला, डॉग ऑनर पर लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
Noida Dog Attack ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लारेजिडेसिया सोसायटी में मां के साथ लिफ्ट में सवार बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था। जिले में कुत्ता मालिक के खिलाफ पहली बार अर्थदंड की कार्रवाई हुई है।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लारेजिडेसिया सोसायटी की लिफ्ट में मंगलवार को मां के साथ सवार बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में बच्चे का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को छुट्टी मिल गई है। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसायटी पहुंचकर कुत्ता मालिक के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की है। जिले में कुत्ता मालिक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होने का यह पहला मामला है। जिसके बाद अन्य सोसायटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। दरअसल शहर में शायद ही ऐसी सोसायटी हो जहां लोग पालतू अथवा आवारा कुत्तों के आतंक से त्रस्त ना हो।
Noida Dog Attack: नोएडा में लिफ्ट में सवार बच्चे को फिर पालतू कुत्ते ने काटा@JagranNews #Noida pic.twitter.com/jBDyj17k9F
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 16, 2022
स्कूल से बच्चे को घर ला रही थी मां
सोसायटी के टावर संख्या सात के फ्लैट संख्या 1302 में शिवम प्रियदर्शनी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी प्रियमवदा स्कूल की छुट्टी के बाद सोसायटी के गेट से छह वर्षीय बच्चे रुद्राक्ष को लेने गई थी। प्रियमवदा ने बताया कि बच्चे को लेकर वह सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुई। तभी उनके पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले कार्तिक गांधी आपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में सवार हो गए।
कुत्ते को देखते ही बच्चा काफी सहम गया, लेकिन मालिक ने कुत्ते द्वारा किसी तरह की चोट न पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके बाद वह भी अपने व बच्चे की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हो गई। लिफ्ट जैसे ही बंद हुई कुत्ता बच्चे के हाथ पर झपट पड़ा। किसी तरह बच्चे को मां ने अपनी तरफ खींचकर मुक्त कराया। बच्चे के हाथ में कुत्ते ने कई जगह दांत गड़ा दिए।
बच्चे को लगाया गया पहला इंजेक्शन
प्रियमवदा ने बताया कि बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए। बच्चे को पहला इंजेक्शन दे दिया है। अभी करीब चार इंजेक्शन और लगने हैं। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि कुत्तों को लेकर नोएडा प्राधिकरण शनिवार को नई पॉलिसी लागू कर चुका है। उसी के आधार पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने कुत्ता मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।