Good News: नोएडा एयरपोर्ट पर पूरा हुआ तीन सुविधाओं का काम, योगी सरकार ने मानी सभी शर्तें; उड़ान पर क्या अपडेट?
Noida Airport Update नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुबंध की सभी शर्तों को पूरा कर दिया है। बिजली पानी और सड़क क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने अनुबंध की शर्तों को पूरा कर दिया है। एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. और प्रदेश सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत बिजली, पानी और सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जानी थी।
एयरपोर्ट की चारदीवारी तक पहुंच चुकीं तीनों सुविधाएं
बताया गया कि तीनों सुविधाएं एयरपोर्ट की चारदीवारी तक पहुंच चुकी हैं। परिसर के अंदर का ढांचा विकसित करने की जिम्मेदारी विकासकर्ता कंपनी की है।
प्रदेश सरकार ने पूरी की अनुबंध की शर्तें
यह भी पढे़ं- Late Trains: दरभंगा हमसफर सहित कई ट्रेनें देरी से होंगी रवाना, दिल्ली आने वाली 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां चल रही लेट
.jpg)
(फलैदा बांगर गांव में रेनीवेल का निरीक्षण करने पहुंचे यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया। सौ. प्राधिकरण)
सेक्टर 32 से एयरपोर्ट को बिजली की आपूर्ति
यह भी पढे़ं- Yamuna Authority News: यमुना अथॉरिटी ने प्रॉपर्टी की ब्याज दरों में किया बदलाव, आवंटियों पर पड़ेगा बोझ
रेनीवेल से पानी की आपूर्ति शुरू
यह भी पढे़ं- फरीदाबाद से सीधे होगी नोएडा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी, इस सड़क को किया जाएगा चकाचक

क्या बोले नोडल अफसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी व प्रदेश सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत बिजली, पानी व सड़क कनेक्टिविटी की सुविधाएं प्रदान कर दी गई हैं। एयरपोर्ट परिसर में पानी, बिजली पहुंचाने के साथ सड़क से जोड़ दिया गया है।
- शैलेंद्र भाटिया, नोडल अफसर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।