Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: नोएडा एयरपोर्ट पर पूरा हुआ तीन सुविधाओं का काम, योगी सरकार ने मानी सभी शर्तें; उड़ान पर क्या अपडेट?

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:04 PM (IST)

    Noida Airport Update नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुबंध की सभी शर्तों को पूरा कर दिया है। बिजली पानी और सड़क क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने अनुबंध की शर्तों को पूरा कर दिया है। एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. और प्रदेश सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत बिजली, पानी और सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जानी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट की चारदीवारी तक पहुंच चुकीं तीनों सुविधाएं 

    बताया गया कि तीनों सुविधाएं एयरपोर्ट की चारदीवारी तक पहुंच चुकी हैं। परिसर के अंदर का ढांचा विकसित करने की जिम्मेदारी विकासकर्ता कंपनी की है।

    प्रदेश सरकार ने पूरी की अनुबंध की शर्तें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास एवं संचालन के लिए प्रदेश सरकार और विकासकर्ता कंपनी के बीच 2021 में अनुबंध हुआ था। इसके तहत प्रदेश सरकार ने बिजली, पानी एवं यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। तीनों ही ढांचागत सुविधाओं का काम एयरपोर्ट शुरू होने से करीब तीन माह पहले ही पूरा कर लिया गया है।

    यह भी पढे़ं- Late Trains: दरभंगा हमसफर सहित कई ट्रेनें देरी से होंगी रवाना, दिल्ली आने वाली 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां चल रही लेट

    (फलैदा बांगर गांव में रेनीवेल का निरीक्षण करने पहुंचे यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया। सौ. प्राधिकरण)

    सेक्टर 32 से एयरपोर्ट को बिजली की आपूर्ति

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चार चरण में विकसित होगा। यात्रियों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती जाएगी, एयरपोर्ट के विस्तार का काम शुरू हो जाएगा। शुरुआती चरण में एयरपोर्ट की बिजली जरूरत 19 मेगावाट का आंकलन है। बिजली आपूर्ति के लिए सेक्टर 32 में 400 केवी सब स्टेशन से एयरपोर्ट की बिजली जरूरत को पूरा कर दिया गया है। आपात स्थिति में सेक्टर 18 स्थित 220 केवी सब स्टेशन से भी एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।

    यह भी पढे़ं- Yamuna Authority News: यमुना अथॉरिटी ने प्रॉपर्टी की ब्याज दरों में किया बदलाव, आवंटियों पर पड़ेगा बोझ

    रेनीवेल से पानी की आपूर्ति शुरू

    नोएडा एयरपोर्ट की पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए यमुना नदी के किनारे रेनीवेल बनाए गए हैं। चार एमएलडी क्षमता का एक रेनीवेल तैयार होने के बाद पानी आपूर्ति शुरू हो चुकी है। चार एमएलडी क्षमता का एक दूसरा रेनीवेल का निर्माण जल्द शुरू होगा। रेनीवेल व पाइप लाइन के निर्माण पर कुल 12.69 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

    यह भी पढे़ं- फरीदाबाद से सीधे होगी नोएडा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी, इस सड़क को किया जाएगा चकाचक

    क्या बोले नोडल अफसर

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी व प्रदेश सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत बिजली, पानी व सड़क कनेक्टिविटी की सुविधाएं प्रदान कर दी गई हैं। एयरपोर्ट परिसर में पानी, बिजली पहुंचाने के साथ सड़क से जोड़ दिया गया है। - शैलेंद्र भाटिया, नोडल अफसर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड