खुशखबरी! यीडा ने फिर निकाली 20 भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना, नीलामी से होगा आवंटन; जल्दी करें आवदेन
यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में 20 ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत भूखंडों का आवंटन नीलामी के आधार पर किया जाएगा। आव ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने एक ग्रुप हाउसिंग श्रेणी (Group Housing Scheme) के लिए भूखंड योजना निकाली है। इस योजना के तहत 20 भूखंडों का नीलामी के आधार पर आवंटन होगा। योजना में आवेदन के समय भूखंड की कुल कीमत की दस प्रतिशत राशि पंजीकरण शुल्क के तौर पर देनी होगी।
नीलामी में सफल होने पर तीस प्रतिशत राशि साठ दिन में और शेष साठ प्रतिशत राशि दो साल की छमाही किस्तों में देनी होगी। 18 दिसंबर तक योजना में आवेदन का मौका दिया गया है।
अगस्त में निकली थी 19 भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने इससे पहले अगस्त में 19 भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना निकाली थी। इसमें नौ भूखंडों का नीलामी के आधार पर 1033.65 करोड़ रुपये में आवंटन भी किया गया था।
इसकी लेकिन बाद में इस आवंटन को निरस्त कर दिया गया। योजना में बोली के लिए न्यूनतम दो आवेदन की शर्त पूरी न होने व आवेदकों को एक से अधिक भूखंड की बोली में शामिल होने का मौका दिया गया था।
प्राधिकरण ने आवंटन कर दिया था रद्द
आवंटन में नीलामी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को दोषपूर्ण मानते हुए प्राधिकरण ने आवंटन रद कर दिया था, लेकिन बाद नियमों के बदलाव के साथ 20 ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना निकाली गई है। एक भूखंड के सापेक्ष कम से कम तीन आवेदन मिलने पर ही बोली लगाई।
योजना में शामिल भूखंड सेक्टर 17, 18 व 22 डी में हैं। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यीडा क्षेत्र में आवासीय मांग को पूरा करने के लिए निर्मित भवन, भूखंड योजना निकाली जा चुकी है। ग्रुप हाउसिंग योजना से लोगों को यीडा क्षेत्र में घर खरीदने का मौका मिलेगा।
चार दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण के साथ होनी है बैठक
वहीं दूसरी ओर नोएडा में तीन हजार से ज्यादा फ्लैट की रजिस्ट्री के मुद्दे को लेकर खरीददारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद महेश शर्मा से मुलाकात करने वाला है। प्रतिनिधिमंडल ने हस्ताक्षर के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) , सांसद, डीएम और प्राधिकरण के सीइओ को एक पत्र भेजा है। आगामी होने वाली चार दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण सीईओ के साथ होने वाली बैठक में राहत मिलने की उम्मीद जताई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।