UPPCS Result: पिता ने किसानी करके बेटे को बना दिया रजिस्ट्रार, कोरोना के बाद दिल्ली से लौटे गांव; घर पर ही तैयारी कर पाया मुकाम
चयन होने के बाद उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने किसानी करके उन्हें पढ़ाया है। रजिस्ट्रार बनने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। गांव के लोगो का कहना है कि राहुल ने गांव का गौरव बढाया है। उनके पिता मूलचंद शर्मा ने बताया कि बेटे की कड़ी मेहनत से यह पल देखने को मिला है।

जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को फाइनल परिणाम की घोषणा कर दी। दादरी के सलारपुर में रहने वाले राहुल शर्मा का चयन रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। किसान परिवार से आने वाले राहुल ने हाई स्कूल की शिक्षा रानोली विजय पथिक हायर सेकंडरी स्कूल से की।
वहीं इंटरमीडिएट राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज से प्राप्त की। स्नातक की परीक्षा आईपीईएम ला एकेडमी से की। उसके बाद उन्होंने कुछ दिन तक दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। कोरोना के बाद से घर पर रहकर कर तैयारी की। उन्होंने बताया कि उनका चयन रजिस्टार के पद पर हुआ है।
Also Read-
गांव में खुशी का माहौल
चयन होने के बाद उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने किसानी करके उन्हें पढ़ाया है। रजिस्ट्रार बनने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है।
उन्होंने बताया कि तीन भाइयों मे सबसे छोटे हैं। गांव के लोगो का कहना है कि राहुल ने गांव का गौरव बढाया है। उनके पिता मूलचंद शर्मा ने बताया कि बेटे की कड़ी मेहनत से यह पल देखने को मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।