Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPITS News: सरकारी योजनाओं का लाभ पाना अब और आसान, ट्रेड शो में बैंकों के स्टॉल से मिलेगी जानकारी, बंटेंगे चेक

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    नोएडा के नाॅलेज पार्क में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बैंकों के स्टॉल लगेंगे। 26 सितंबर को सरकारी अधिकारी शिरकत करेंगे और सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे। शो में आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और ऋण योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।

    Hero Image
    यूपीआइटीएस में जिले के 20 लोगों को ऋण की सौंपी जाएंगी चेक। फाइल फोटो

    आशीष चौरसिया, ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) में जिले की विभिन्न बैंकों के स्टाॅल लगाए जाएंगे। यहां पर 26 सितंबर को बैंकों के स्टाॅल पर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फाइनेंस मिनिस्टर, एमएसएमई मिनिस्टर और फाइनेंस सेकेट्ररी आ रहे हैं। इस मौके पर सरकार की योजनाएं जैसे सीएम युवा उद्यमी योजना, होम लोन, पीएम सूर्यघर, मुद्रा लोन और एमएसएमई योजना के तहत ऋण लेने वालों को चेक सौंपी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी योजनाओं के बारे में देंगे जानकारी

    लीड बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जिले की विभिन्न बैंकों को शो के तीन हजार 500 करोड़ का ऋण दिए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 20 लोगों को सीएम युवा उद्यमी योजना, होम लोन, पीएम सूर्यघर, मुद्रा लोन और एमएसएमई योजना के अलावा अन्य सरकार की योजनाओं के तहत ऋण की चेक दी जाएगी।

    स्टाॅल के माध्यम से शो में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही, उन्हें योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण के बारे में भी अवगत कराया जाएगा, जिससे लोग उन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

    बड़ी बैंकों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

    लीड बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार, यूपी के फाइनेंस मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना, यूपी के एमएसएमई मिनिस्टर राकेश सचान और यूपी के फाइनेंस सेकेट्ररी डाॅ. सारिका मोहन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस दौरान शो के स्टाॅल पर नाबार्ड, एक्जिम, एसबीआई, केनरा समेत अन्य बैंकों के सीजीएम भी आएंगे।

    ऋण की चेक सौंपी जाएगी

    "यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विभिन्न बैंकों के स्टाॅल लगाए जा रहें। यहां पर लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान 20 लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण की चेक सौंपी जाएगी।"

    -राजेश सिंह कटारिया, मैनेजर लीड बैंक, गौतमबुद्ध नगर

    यह भी पढ़ें- नोएडा में 25 से 29 तक लगेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, 120 हस्तशिल्पी दिखाएंगे उत्पादों के माध्यम से कला का जादू