Ram Mandir: 22 जनवरी को गाजियाबाद-नोएडा के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, सीएम योगी ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए यह फैसला लिया है। योगी ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

एएनआई, नोएडा/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए यह फैसला लिया है।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
योगी ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में 22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के साथ अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया।
इन ट्रेनों से दिल्ली से जा सकते हैं अयोध्या धाम
- 22426 वंदे भारत एक्सप्रेस
- 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस
- 14206 दिल्ली फ़ैज़ाबाद एक्स्प्रेस
- 12226 कैफियत एक्स्प्रेस
- 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस
- 13484 फरक्का एक्स्प्रेस
- 15623 भगत की कोठी कामख्या एक्सप्रेस
- 14018 सदभावना एक्शप्रेस
- 15026 आनंद विहार टर्मिनल मऊ एक्सप्रेस
- 15116 लोकनायक एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।