Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना होगा और आसान, NCR में एक और रूट पर चलेगी मेट्रो; करीब एक लाख यात्रियों को मिलेगा फायदा

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 10:58 PM (IST)

    बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित एक्वा मेट्रो की लिंक लाइन की संशोधित डीपीआर को सोमवार को शासन से मंजूरी के लिए शासन को भेज दी गई है। इस रूट के जरिये रोजाना करीब 80 हजार मुसाफिरों को फायदा होगा। साथ ही ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना भी और आसान हो जाएगा। इस पूरे कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन होंगे।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना होगा और आसान

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंधन ने बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित एक्वा मेट्रो की लिं बॉटेनिकल गार्डन क लाइन की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को सोमवार को शासन से मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। प्रबंधन ने प्रस्तावित मेट्रो लिंक लाइन के तैयार होने से प्रतिदिन 80 हजार यात्रियों को फायदा होने की बात लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11.56 KM लाइन पर बनेंगे आठ मेट्रो स्टेशन

    बताया है कि परियोजना में 2254.35 करोड़ होंगे खर्च, 11.56 किमी लंबा ट्रैक बिछेगा, आठ स्टेशन तैयार होंगे। एनएमआरसी एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि बॉटेनिकल गार्डन इस लाइन का सोर्स स्टेशन है। यहां मजेंटा लाइन पहले संचालित है। इसलिए एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी से ग्रेटर नोएडा के मुसाफिरों को सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) से कनेक्टिविटी हो जाएगी।

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगा सीधा फायदा

    उनको कही और नहीं जाना होगा। इसी तरह बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की ब्लू लाइन संचालित है। इस लाइन के जरिये यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे और बस स्टेशन से जुड़ जाएंगे। इसका फायदा सीधे नोएडा व ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगा। इसके अलावा बॉटेनिकल गार्डन एक्वा लाइन स्टेशन से उतरकर आसानी से आगरा, मथुरा, लखनऊ तक की बसों को पकड़ सकते है।

    उन्होंने बताया कि सोमवार को लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। वहां से मंजूरी के लिए इसे केंद्र सरकार भेजा जाएगा। इस डीपीआर को एनएमआरसी ने अपनी 38 वीं बोर्ड बैठक में मंजूरी दी थी। कॉरिडोर 11.56 किमी का होगा। इस रूट के जरिये रोजाना करीब 80 हजार मुसाफिरों को फायदा होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 8 स्टेशन होंगे। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    कॉरिडोर पर बनेंगे ये स्टेशन 

    मेट्रो कॉरिडोर पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा प्राधिकरण प्रशासनिक भवन, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कालेज स्टेशन बनाए जाएंगे। कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो कि पहले ही बनकर तैयार है।

    यह कॉरिडोर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के बायीं ओर से जाएगा। दायीं ओर के सेक्टरों को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाएगा। यह एफओबी एक्सप्रेस वे पर बनेंगे जो सीधे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकासी मार्ग पर आकर जुड़ जाएंगे।

    प्रथम चरण में चार कोच वाली चलेगी मेट्रो

    परियोजना नोएडा ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर आने जाने वाले मुसाफिरों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इसके शुरुआती चरण में लगभग 80 हजार सवारियां आने की उम्मीद है। यह परियोजना सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 के मुसाफिरों को सुविधा देगी। पहले फेज में चार कोच वाली मेट्रो चलाई जाएगी। मुसाफिरों की संख्या बढ़ने पर यहां छह कोच वाली मेट्रो को संचालित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 

    यमुना एक्सप्रेस पर टोल टैक्स से मिलेगी राहत, नोएडा एयरपोर्ट जाने के लिए जून तक तैयार होगी एक और सर्विस रोड

    लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! NCR में एक और नए रूट पर चलेगी मेट्रो ट्रेन; आसानी से पहुंच सकेंगे दिल्ली-हरियाणा