Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट मालिकों के लिए जरूरी खबर, लंबे समय तक निर्माण न करने पर निरस्त होगा आवंटन

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:38 PM (IST)

    नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्लॉटों को लेकर लंबे समय से निर्माण न करने वालों के बुरी खबर है। चेयरमैन ने कहा कि जिन भूखंडों के आवंटन को लंबा समय बीत चुका है। उनको बनाने और फंक्शनल करने की अवधि भी खत्म हो चुकी है उनका सर्वे करा लें और खाली भूखंड मिलने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई करें

    Hero Image
    लंबे समय तक निर्माण न करने पर निरस्त होगा आवंटन

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्लॉटों को लेकर लंबे समय से निर्माण न करने वालों के बुरी खबर है। प्लॉट लेकर लंबे समय तक निर्माण न करने पर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आईटी, उद्योग व संस्थागत आवंटनों की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली भूखंड को लेकर चेयरमैन ने कही ये बात

    चेयरमैन ने कहा कि आईटी, उद्योग व संस्थागत के जो आवंटी लंबे समय से खाली भूखंड लेकर बैठे हैं, उन भूखंडों पर बिल्डिंग बनाकर कंप्लीशन और फंक्शनल नहीं कर रहे हैं। उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाए। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि जिन आवंटियों ने तय प्रावधानों के मुताबिक न्यूनतम निर्माण भी पूरा कर लिया है, उनसे न्यूनतम औपचारिकताएं पूरी कराकर कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी करें।

    प्राधिकरण को शिविर लगाने का निर्देश

    आईडीसी ने इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शिविर लगाने के निर्देश दिए। आईडीसी व चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने सोमवार शाम करीब छह बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों प्राधिकरण के आइटी, उद्योग व संस्थागत आवंटनों की समीक्षा की।

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आईटी, उद्योग व संस्थागत निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने चेयरमैन को इनसे जुड़े आवंटनों की ताजा स्थिति से अवगत कराया। चेयरमैन ने कहा कि जिन भूखंडों के आवंटन को लंबा समय बीत चुका है।

    खाली भूखंड मिलने पर निरस्त होगा आवंटन

    उनको बनाने और फंक्शनल करने की अवधि भी खत्म हो चुकी है, उनका सर्वे करा लें और खाली भूखंड मिलने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई करें, ताकि उन भूखंडों को नए सिरे से आवंटित किया जा सके। नए उद्यमियों को मौका मिल सके। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही चेयरमैन ने यह भी कहा कि यदि किसी आवंटी ने भवन का न्यूनतम निर्माण कर लिया है तो उससे जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराकर कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी करें।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना होगा और आसान, NCR में एक और रूट पर चलेगी मेट्रो; करीब एक लाख यात्रियों को मिलेगा फायदा

    उन्होंने इसके लिए दोनों प्राधिकरणों को शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन आवंटनों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री व एसीईओ वंदना त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद चेयरमैन ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम का जायजा लिया। वहां मौजूद सुविधाओं को देखा। उनके साथ सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम मौजूद रहीं।