नोएडा में बाइक पर बैठे युवक की टैम्पो से टक्कर में मौत, फेज तीन थाने के गढ़ी चौखंडी गांव का मामला
नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे एक बच्चे को टैम्पो ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने टैम्पो चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चालक की तलाश कर रही है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक शाहजहांपुर का रहने वाला था।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गढ़ी चौखंडी गांव में सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठा बच्चे टैम्पो की टक्कर से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने पर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने टैम्पो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, दूसरे की जान जोखिम में डालने व दूसरे की मौत का कारण बनने की धाराओं में फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश में जुटी है।
शाहजहांपुर का रहने वाला है परिवार
मूल रूप से शाहजहांपुर के रामपुर खादर गांव के रहने वाले देवेंद्र नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में परिवार संग किराये पर रहते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा अनुराग शुक्रवार को घर के सामने सड़क पर खड़ी बाइक पर बैठा था।
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: चार सीसीटीवी कैमरे लगे थे घर के अंदर और चार बाहर, लेकिन घटना के दिन नहीं चल रहा था एक भी
अनुराग की उपचार के दौरान मौत
इसी दौरान दिल्ली नंबर का ईवी टैम्पो चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आया। एकाएक उनके बेटे को बाइक समेत टक्कर मार दी। अनुराग सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्वजन ने अनुराग को घायलावस्था में नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अनुराग की उपचार के दौरान मौत हो गई।
चला रहे तलाशी अभियान
स्वजन ने चालक के खिलाफ शिकायत की। थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।