Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में रिटायर अफसर की पत्नी को धक्का देकर सड़क पर गिराया, घायल से छीना पर्स; रिश्तेदारी से लौट रहे थे दंपती

    नोएडा के सेक्टर 62 में रिश्तेदारी से लौट रहे एक दंपती के साथ लूटपाट हुई। जीवन आश्रय के पास एक बदमाश ने सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी को धक्का देकर घायल कर दिया और पर्स छीन लिया। शोर मचाने पर एक गाड़ी चालक ने पीछा कर पर्स तो वापस ले लिया लेकिन बदमाश भाग निकला। फेडरेशन ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By sumit kumar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर बदमाश द्वारा पर्स छीनने के बाद चोट दिखातीं बुजुर्ग शीला।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 62 में जीवन आश्रय के पास बदमाश ने सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी शीला देवी (71) को धक्का देकर सड़क पर गिराने के बाद घायल से पर्स छीन लिया। घटना 25 अगस्त की रात करीब 9:45 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग दंपती रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। बदमाश ने अंधेरे में घटना की। शोर मचाने पर एक गाड़ी चालक ने पीछा कर बदमाश से पर्स ले लिया। अधिकारी ने आनलाइन शिकायत दी है।

    भारतीय लेखा परीक्षक और लेखा सेवा में निदेशक चयन ग्रेड के पद से सेवानिवृत राकेश गुप्ता पत्नी शीला गुप्ता के साथ येरोज अपार्टमेंट में रहते हैं। दंपती दिल्ली में भतीजे की बेटे के नामकरण संस्कार में गए थे। रात को मेट्रो से घर आ रहे थे।

    करीब 9:45 बजे मेट्रो स्टेशन से बाहर निकाल कर दोनों पैदल ही अपार्टमेंट की तरफ चल दिए। राकेश गुप्ता ने बताया कि जीवन आश्रय के पास अंधेरे में एक बदमाश ने पत्नी की छाती पर तेजी से धक्का मार दिया। सड़क पर गिरते ही वह बेसुध हो गईं। उनके सिर और हाथ से खून निकलने लगा।

    बदमाश उनकी पत्नी के कंधे से बैग निकाल कर भाग गया। इसमें 32-32 हजार के दो फोन, मेट्रो कार्ड, 1500 रुपये, चाबी, ईपीएफ की पासबुक, दो बैंक चेकबुक रखी थी। शोर मचाने पर एक गाड़ी चालक ने पीछा करते हुए बदमाश को पकड़कर पर्स ले लिया, लेकिन वह भाग गया।

    तुरंत घायल पत्नी को फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज कराया। यहां से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। सेक्टर 58 थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि बुजुर्ग से घटना की सूचना या शिकायत नहीं मिली है। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी। जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे।

    फेडरेशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर जताई नाराजगी 

    सेक्टर 62 आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने मामले में पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और सांसद व विधायक को भी शिकायत भेजी है। उन्होंने सेक्टर 62 और आसपास इलाके में पुलिस गश्त न होने पर नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के चलते क्षेत्र में घटनाएं बढ़ गई हैं।