Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam: कॉपी जांच रहे शिक्षकों पर हो रही पैसों की बरसात, छात्रों के रुपये से हो रहा चाय-नाश्ते का प्रबंध

    यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में जुटे शिक्षकों को प्रश्नपत्र से 100 200 और 500 सौ रुपये के नोट भी मिल रहे है। यह नोट मेहनताने के रुप में शिक्षा विभाग की ओर से नहीं बल्कि छात्रों की कॉपियों से मिल रहे हैं। छात्रों ने कॉपियों में नोट को चस्पा कर दिया है। छात्र कॉपी में भावुक संदेश भी लिख रहे हैं।

    By Ankur Tripathi Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 21 Mar 2024 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच रहे शिक्षकों पर हो रही पैसों की बरसात।

    अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में जुटे शिक्षकों को छात्रों की ओर से दिए गए प्रश्नों के अच्छे जवाब के साथ ही 100, 200 और 500 सौ रुपये के नोट भी मिल रहे है। यह नोट मेहनताने के रुप में शिक्षा विभाग की ओर से नहीं बल्कि छात्रों की कॉपियों से मिल रहे है। छात्रों ने कॉपियों में नोट को चस्पा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोट के साथ ही परीक्षा में पास करने के लिए गुरुजनों से आशीर्वाद मांगा जा रहा है। भावुक संदेशों का मूल्यांकन में लगे शिक्षकों पर कोई असर नहीं हो रहा है। पैसों से मूल्यांकन के दौरान चाय और नाश्ते का प्रबंध किया जा रहा है। सबसे अधिक भावुक संदेश 12वीं के छात्रों की कॉपियों में मिल रहे है। कई छात्र फेल हो जाने से शादी नहीं होने की बात लिख रहे है। वहीं कई छात्रों ने मार्मिक संदेश लिख पास करने की गुहार लगाई है।

    ये भी पढ़ें- नोएडा के युवक से करीब 1 करोड़ की ठगी, निवेश कर कमाई का लालच देकर जालसाजों ने हड़पी रकम

    शिक्षकों पर संदेश का कोई असर नहीं

    10वीं के एक छात्र ने लिखा कि वह पेपर से पहले बीमार हो गया था। इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पाया। एक मौका उसे दे दिया जाए। शिक्षकों ने बताया कि उनके ऊपर कोई भी संदेश का असर नहीं पड़ रहा है। सही जवाब लिखने वाले छात्रों को ही पास किया जा रहा है। कॉपियों में संदेश मिलने पर मूल्यांकन केंद्र पर चर्चा शुरू हो जाती है।

    अंग्रेजी के पेपर में फिल्मी गाने लिखे

    मूल्यांकन में लगे शिक्षकोंं ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी कई छात्रों की कॉपियों में संदेश मिल रहे हैं। 10वीं के छात्रों ने अंग्रेजी के पेपर में फिल्मी गाने लिखे हुए है। हिंदी की कापियों में रस, छंंद, अंलकार के उदाहरण में शायरी तक छात्रों ने लिख रखी है।

    ये भी पढ़ेंः Noida: कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली मेडिसिन, जांच में मिलावटी पाई गई 28 दवाईयों की बिक्री पर लगी रोक; देखें लिस्ट