Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के युवक से करीब 1 करोड़ की ठगी, निवेश कर कमाई का लालच देकर जालसाजों ने हड़पी रकम

    एक व्यक्ति ने उन्हें घर बैठे स्टाक मार्केट में निवेश कर कमाई का लालच देकर वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा था। आरोपितों ने पीड़ित को कई कंपनियों में पैसा निवेश करने का लालच दिया। आरोपितों ने कमाई का लालच देकर कई बार में 97 लाख 40 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    By MOHD Bilal Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    नोएडा के युवक से करीब 1 करोड़ की ठगी

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-36 स्थित साइबर थाने को शिकायत में अनुपम अग्रवाल ने बताया कि वह सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में रहते हैं। एक व्यक्ति ने उन्हें घर बैठे स्टाक मार्केट में निवेश कर कमाई का लालच देकर वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने पीड़ित को कई कंपनियों में पैसा निवेश करने का लालच दिया। राजीव मित्तल नाम के व्यक्ति ने खुद को दक्षिण पूर्व एशिया के फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स का प्रमुख बताकर निवेश के जरिये कमाई का लालच दिया। इसके बाद आरोपितों ने कमाई का लालच देकर कई बार में 97 लाख 40 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए हैं।

    पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के कहने पर बहकावे में नहीं आए। बिना तहकीकात के कमाई के लालच में नहीं फंसे। अगर कोई कमाई के नाम पर निवेश के नाम पर कहता तो सतर्कता बरते।

    यह भी पढ़ें-

    पत्नी गई थी मायके, कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में मिला पति; रंगरेलियां मना रहे थे दोनों