पत्नी गई थी मायके, कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में मिला पति; रंगरेलियां मना रहे थे दोनों
नोएडा की एक सोसाइटी में महिला ने अपने पति को कमरे में आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। महिला मायके गई थी। इसके बाद अपने भाइयों के साथ वापस अपने घर आई। इस दौरान जैसे ही महिला अपने घर पर पहुंची तो उसने अपने पति को एक दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। जब उसने विरोध किया तो...
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-76 स्थित सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित पति और उसकी महिला मित्र ने पीड़िता को चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया।
लड़की के साथ बिस्तर पर मिला पति
सेक्टर-113 कोतवाली में एक महिला रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मथुरा स्थित मायके गई थी। 18 मार्च को जब वह अपने भाई के साथ लौटकर घर आई तो उन्होंने देखा कि उनके फ्लैट में उनके पति के साथ एक लड़की के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में लेटा हुआ है।
महिला के अनुसार दोनों रंगरेलियां मना रहे थे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसे गाली दिया और कहा कि वह फिर से आ गई। इस पर पति की महिला मित्र ने उसका पीछे से हाथ पकड़ लिया और पति ने गले में चुन्नी डालकर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया।
पहले भी पति कर चुका ऐसी हरकत
इसी दौरान फोन बजने पर किसी तरह वह दूसरे कमरे में पहुंची और अपने भाईयों को सूचना दी। मौके पर पहुंची भाई पहुंचे इसके बाद वह किसी तरह से वहां से निकलकर बाहर भागी। महिला का आरोप है कि पति पूर्व में इस तरह की हरकत कर चुका है, लेकिन महिला ने लोक लज्जा के डर से शिकायत नहीं की थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।