नोएडा से लेकर मेरठ तक लगे 'Sorry BuBu' के पोस्टर, बने पहेली; गंगानगर की लड़की ने बनाई Reel
नोएडा से लेकर मेरठ तक Sorry BuBu के पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर किसने लगाए हैं हालांकि अभी यह पहेली बना है। उधर पुलिस किसी सिरफिरे की शरारत मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। नोएडा में बोटैनिकल गार्डन पर भी पोस्टर लग हुए हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा से लेकर मेरठ में सॉरी बुबु (Sorry BuBu) के पोस्टर चस्पा होने का मामले सामने आए हैं। नोएडा में बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एफओबी पर भी करीब 30-40 पोस्टर लगे होने की वीडियो वायरल हुआ। पुलिस किसी सिरफिरे की शरारत मानकर जांच कर रही है।
उधर, लोगों में पोस्टर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट में निगेहबानी पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। उधर, मेरठ के गंगानगर की एक लड़की ने इस मामले को लेकर रील भी बनाई है।
(गंगानगर की लड़की ने बनाई रील। जागरण फोटो)
सोशल मीडिया पर प्रसारित 28 सेकेंड के वीडियो में एफओबी के दोनों सॉरी बुबु के पोस्टर लगे हुए हैं। कई जगह पर स्प्रे से भी सॉरी बुबु लिखा हुआ है। वीडियो बनाने वाले के आगे खाकी जैकेट पहने हुए एक व्यक्ति चल रहा है। वीडियो में आवाज आ रही है कि देखिए दोनों ओर किसी ने सॉरी बुबु (Sorry BuBu) के पोस्टर लगा दिए हैं। लगता है यह लगाने वाला अब नहीं पकड़ा जाएगा। वीडियो में 30 से ज्यादा पोस्टर लगे दिखे हैं।
पोस्टर लगाने वाले बने पहेली, जांच शुरू
पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। बोटैनिकल गार्डन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। एक विशेष टीम को आरोपित की पहचान और दबोचने के लिए लगाया गया है। पुलिस किसी सिरफिरे की शरारती हरकत मानकर चल रही है। हालांकि, फिर भी पोस्टर लगाने वाले का इरादा पता करने में टीम जुटी है। लोगों से अपील की गई है कि मामले से जुड़ी जानकारी साझा करें।
(नोएडा में बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर लगे पोस्टर। जागरण फोटो)
सोशल मीडिया पर तैर रहे मैसेज, लोगों में चर्चा
सोशल मीडिया पर सॉरी बुबु के पोस्टर और वीडियो दिनभर तैरते रहे। घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। जहां कुछ लोग प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हरकत तो वहीं कुछ लोगों ने महज शरारती तत्वों द्वारा मौज-मस्ती करना बताया।
उधर, पोस्टरों पर सॉरी बुबु के अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। दो कार्टून बने हुए हैं और बाबू की स्पेलिंग भी ठीक नहीं बताई जा रही है। इससे पुलिस को गुत्थी सुलझाने में मुश्किल हो रही है। अभी पोस्टर पुलिस के लिए पहेली ही बने हुए हैं।
मेरठ के गंगानगर में भी लगे पोस्टर
गंगानगर में किसी सिरफिरे ने सॉरी बुबु के पोस्टर चस्पा कर दिए। गंगानगर में कई जगहों पर सॉरी बुबु के पोस्टर लगे देख एक युवती ने इसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दी। वीडियो को देख थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
गंगानगर टावर के पास मैन रोड और एचपी ब्लाक में डिवाइडर और अन्य जगहों पर सॉरी बुबु के पोस्टर चस्पा है। एक युवती ने पोस्टर को देख एक तीस सेकेंड की रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दी। वीडियो में युवती कह रही कि जिस बुबु के लिए यह पोस्टर लगे वह मान जाए।
इसके लिए इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें। वीडियो को अब तक 14 हजार लाइक और 48 कमेंट मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- 'महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोले, युवाओं को नशे में धकेला'; CM सैनी का केजरीवाल पर हमला
थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि वीडियो को देखा है। पोस्टर किसने लगाए हैं, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपित का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- NCR में चलने वाले वाहनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, जुर्माना ही नहीं हो सकती है गिरफ्तारी भी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।