Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोले, युवाओं को नशे में धकेला'; CM सैनी का केजरीवाल पर हमला

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:37 PM (IST)

    Delhi Chunav 2025 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरेला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 10 वर्षों में दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया है। केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोले हैं।

    Hero Image
    Delhi Chunav 2025: केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेला। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला विधानसभा में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 10 वर्ष में केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया है। देश का पहला ऐसा मुख्यमंत्री केजरीवाल है, जिन्होंने महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोलने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब मामले में ही केजरीवाल जेल गए थे। पांच फरवरी के बाद केजरीवाल की जगह दिल्ली में नहीं, बल्कि जेल में है। सैनी ने कहा कि केजरीवाल सुबह से शाम तक झूठ बोलते हैं। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। हरियाणा के अंदर हर व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क होता है।

    'नाले का पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में जा रहा है'

    दिल्ली सरकार ने यहां के लोगों को आयुष्मान कार्ड से भी वंचित रखा है। सरकार का काम यह नहीं होता है कि झूठ बोलकर वोट लेना। केजरीवाल का चेहरा 10 वर्षों में उजागर हो गया है। नाले का पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में जा रहा है। उसकी व्यवस्था को ठीक नहीं की है। जो पानी दिल्ली के हरियाणा से आ रहा है।

    'पहले कहते थे कि न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा'

    दिल्ली के हिस्से की नहर की सफाई केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कभी नहीं कराई। केजरीवाल आम आदमी नहीं, आपदा है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बातों से पेट नहीं भरता है। काम करने से संतुष्टी मिलती है। गरीब आदमी की मदद करेंगे, तो हमारे मन को भी अच्छा लगेगा।

    वोट लेने के समय केजरीवाल कहते हैं कि मैं आम आदमी हूं। पहले कहते थे कि न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा। आज वह बीएमडब्ल्यू कार में घूमते हैं। शीशमहल बनवाने में 45 करोड़ रुपये खर्च दिए। पूरी दिल्ली को साफ पानी तक नहीं दे पा रहे हैं।

    हरियाणा (Haryana News) में कांग्रेस सरकार के समय महिलाओं को पीने का पानी मटकों में सिर पर रखकर दो-दो किलोमीटर से आना पड़ता था। आज 10 वर्षों के बाद नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में अब हरियाणा प्रदेश में एक भी माता-बहन को सिर पर मटका रखकर पानी नहीं लाना पड़ता है। वहीं, आगामी पांच फरवरी को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल की हो गिरफ्तारी', हरियाणा CM नायब सैनी के बाद अब भाजपा सांसदों ने पूर्व मुख्यमंत्री को घेरा