कार में AC चलाकर सोना कितना खतरनाक? चंद घंटों में जा सकती है जान, बरतें ये सावधानी
नोएडा में एक दुखद घटना में सेक्टर-62 में एक कैब ड्राइवर और उसके साथी मृत पाए गए। माना जा रहा है कि बंद कार में AC चालू करके सोने के कारण ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। डॉक्टरों का कहना है कि कार में AC चलाकर सोने से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। अगर आप भी कार में AC चलाते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि लोग कार में एसी ऑन करके सो जाते हैं और फिर धीरे-धीरे उनकी सांसें थम जाती हैं। खास बात यह है कि ऐसे में आपको पता भी नहीं चलता कि आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। आइए इस रिपोर्ट में जानेंगे कि ताजा घटना कहां हुई और एक्सर्ट क्या कहते हैं?
नोएडा में हुई ताजा घटना
नोएडा में सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोलाजी के पास सड़क किनारे शनिवार दोपहर को बंद कैब में चालक और उसका जानकार मृत अवस्था में मिला। शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों के नशे में कार के अंदर दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच में दोनों के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान होने व परिजन की ओर से शिकायत मिलने से इनकार किया है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। गाजियाबाद के खोड़ा प्रेम विहार कॉलोनी का सचिन कैब चलाता था।
रातभर दोनों घर नहीं पहुंचे
बताया गया कि वह रविवार को खोड़ा कॉलोनी के अपने जानकार लक्ष्मी के साथ निकला था। रातभर दोनों घर नहीं पहुंचे थे और दोनों का फोन भी नहीं उठ रहा था। सुबह तक भी सचिन के घर नहीं आने पर स्वजन ने खोजबीन की। दोपहर को किसी जानकार ने सचिन की कार सेक्टर-62 में ठेके पास खड़ी होने की जानकारी दी।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई
वहीं, परिजन मौके पर पहुंचे तो आगे वाली सीट पर सचिन और पिछले सीट पर लक्ष्मी था। करीब 10 मिनट प्रयास करने के बाद भी गेट नहीं खुला। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। शीशा तोड़कर गेट खोला तो दोनों मृत अवस्था में मिले। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार का सेंट्रल लॉक लगा था और एसी ऑन था।
बताया गया कि दोनों शराब पीने के शौकीन थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद दोनों सीएनजी कार में की AC चालू कर सो गए होंगे। सीएनजी खत्म होने पर एसी खुद बंद हो गई होगी। ऑक्सीजन की कमी के चलते नींद में ही दोनों का दम घुट गया होगा। इसी से उनकी मौत हो गई होगी। दोनों की मौत से स्वजन का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में बंद कैब में मिला चालक समेत दो युवकों का शव, दम घुटने से मौत की आशंका
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी दिखवाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। नवंबर 2023 में सेक्टर-119 में आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के बाहर कार में आग लगने के बाद दम घूंटने से दो युवकों की मौत हो गई थी। वहीं, मई 2022 में रबूपुरा कस्बे में खेलते-खेलते बच्ची कार में बैइ गई। घर वालों को पता नहीं चला और बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई।
इसके अलावा वर्ष 2020 में बरौला में कार में दम घूंटने से एक शख्स ने दम तोड़ दिया। वहीं, 2019 में सर्दी से बचने के लिए एक शख्स कार में अंगीठी जलाकर सो गया था। इसमें दम घूंटने से मौत हो गई थी।
कार के शीशे बंद कर नहीं सोएं
क्या बरतें सावधानी?
- कार को हमेशा खुली जगह पर खड़ी करें
- एसी चलाते समय बीच-बीच में उसे फ्रेश एयर मोड पर डालते रहें
- कार की नियमित सर्विसिंग कराते रहें
- बच्चों को कभी भी कार के अंदर अकेला न छोड़ें
- कूड़े के ढेर या सकरी जगह पर कार खड़ी न करें
- कार खड़ी कर अंदर बैठना हो तो दरवाजे का शीशा थोड़ा सा खुला रखें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।