Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में बंद कैब में मिला चालक समेत दो युवकों का शव, दम घुटने से मौत की आशंका

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    गाजियाबाद के सेक्टर 62 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी के पास एक कैब में दो युवकों सचिन (27) और लक्ष्मी शंकर (50) के शव बरामद हुए। पुलिस को सोमवार दोपहर 130 बजे सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में दम घुटने से मौत की बात सामने आई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नोएडा में कैब से दो यवकों का शव बरामद।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। जिले के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 में एक कैब में दो युवकों का शव बरामद हुआ। यह मामला सेक्टर 62 स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी के पास का मामला है।

    पुलिस के मुताबिक सोमवार करीब दोपहर 13:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कॉर्लस हूपर स्कूल ग्राम खोड़ा के सामने स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी के पास पर एक कैब से दो युवकों की लाश है। गाड़ी नंबर UP14MT207 में दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी पहचान सचिन (27 वर्ष), पुत्र- रामगोपाल शर्मा, निवासी प्रेम विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद और लक्ष्मी शंकर (50 वर्ष), पुत्र- तुकी, राम निवासी- खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के तौर पर हुई। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है और जांच कर रही है।