न कांपे हाथ न दहला दिल: रिटायर्ड इंजीनियर की दर्दनाक तरीके से हत्या; परिवार में मचा कोहराम
ग्रेटर नोएडा में एक सेवानिवृत इंजीनियर की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। वहीं इस वारदात से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के बेटे अधिवक्ता हैं और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गांव के ही पांच लोगों को नामजद किया है। उधर पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

संवाद सहयोगी, जेवर, (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में क्षेत्र के गांव खाजपुर में जमीनी विवाद के चलते एक सेवानिवृत इंजीनियर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजन शव को बल्लभगढ़ फरीदाबाद ले गए। जहां गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
2018 में हुए थे सेवानिवृत
खाजपुर के 66 वर्षीय नरेंद्र सिंह दिल्ली विकास प्राधिकरण से वर्ष 2018 में अधिशाषी अभियंता के पद से सेवानिवृत हुए थे। उनके दो पुत्र फरीदाबाद जिला न्यायालय में अधिवक्ता है। नरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बल्लभगढ़ में रहते थे।
बेटे ने कोतवाली में दी है शिकायत
मृतक के बेटे विश्वेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने गांव के पांच लोगों को नामजद करते हुए बताया कि शनिवार रात को जमीनी विवाद में उनके पिता नरेंद्र सिंह की गला दबाकर हत्या की गई है।
यह भी पढे़ं- Delhi: एक घंटे तक चलती रहीं ताबड़तोड़ गोलियां, केजरीवाल का अमित शाह पर अटैक; PM मोदी से कर डाली ये मांग
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टर्माटम कराने के बाद परिजन शव को बल्लभगढ़ ले गए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- शानदार लुक और दमदार स्पीड... मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं; देखें Delhi Metro से कितनी अलग है Namo Bharat Train
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार के लोगों पर फैसले का दबाव बना रहे हत्यारोपित
ग्रेटर नोएडा में कासना कोतवाली क्षेत्र के लुक्सर गांव के रहने वाले विनय की 17 अगस्त 2024 को गांव के ही कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हादसे में मृतक का चाचा भी घायल हुआ था। हत्या करने के बाद हत्यारोपित फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कासना कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैंग्सटर की कार्रवाई भी की थी। अब मामले में मृतक के भाई ने ईकोटेक एक कोतवाली में हत्यारोपितों पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए एक और मुकदमा दर्ज कराया है।
ईकोटेक एक कोतवाली में विनय के भाई नितिन नागर ने केस दर्ज कराया है कि 21 दिसंबर को चाचा के साथ गांव के प्राइमरी स्कूल के पास मौजूद थे। इसी दौरान वहां पर कार में सवार होकर आए गांव के अमरीश और उसके साथियों ने गाली-गलौज की। आरोपितों ने उन पर दर्ज रिपोर्ट को वापस लेने व फैसला करने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर खामियाजा भुगतने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।